आर्यन खान की वोदका को मिले सबसे ज्यादा अवॉर्ड, इस उपलब्धि पर पिता शाहरुख ने बेटे को दी शाबाशी

Friday, Sep 06, 2024-12:07 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. किंग खान शाहरुख खान के साथ उनके बेटे आर्यन खान भी अपने पिता की तरह ही खूब उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। दरअसल, आर्यन ने अपना एक क्लोथिंग ब्रांड D'YAVOL चलाते हैं। इसके अलावा वो डी'यावोल नाम का वोदका ब्रांड भी चलाते हैं, जो बहुत कम समय में चर्चा में आ गया है और अब उन्हें अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया है। ऐसे में पिता शाहरुख खान ने भी बेटे तो शाबाशी दी है।

 

आर्यन खान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि उनके  D'YAVOL सिंगल एस्टेट वोदका को 2024 का सबसे ज्यादा अवॉर्ड दिया जाने वाला नया वोदका बन गया है। आर्यन ने अपने वोदके को प्रमोट करता हुआ एक पोस्टर शेयर किया है। इसमें लिखा है कि ये वोदका अब भारत, यूएई और ऑस्ट्रेलिया में भी अवेलेबल है।

 

View this post on Instagram

A post shared by Aryan Khan (@___aryan___)

पोस्टर में और लिखा है- 'पोलैंड में 100 पर्सेंट विंटर गेहूं का इस्तेमाल करके अनाज से गिलास तक तैयार की गई, डी'यावोल सिंगल एस्टेट वोदका को बेजोड़ चिकनाई के लिए रेयर काले मोतियों के जरिए फिल्टर किया जाता है।' इस पोस्ट के कैप्शन में आर्यन ने लिखा- 'ब्लैक इज द न्यू ब्लैक।'

बेटे आर्यन की इस अचीवमेंट पर शाहरुख खान ने उसकी पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- 'बधाई हो dyavolworkshop, अब शेल्फ में और जगह की जरूरत होगी।'


बता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि कुछ फिल्म मेकर्स ने आर्यन खान को एक्टिंग के लिए अप्रोच किया है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News