आशिष चंचलानी ने महेश बाबू संग शेयर किया खास पल

Monday, Nov 17, 2025-12:42 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  आशिष चंचलानी ने सुपरस्टार महेश बाबू के साथ एक दिल से लिखा पोस्ट शेयर किया, तो सोशल मीडिया पर जैसे हलचल ही मच गई। तस्वीर में सिर्फ दो सितारों की मुलाकात नहीं, बल्कि एक गर्मजोशी भरा पल था, जिसमें सम्मान और पसंद साफ दिखाई दे रही थी और यही बात फैंस के दिल को तुरंत छू गई।

तस्वीर शेयर करते हुए आशिष ने लिखा:

“क्या ही ज़बरदस्त लीजेंड हैं। सच में एक जेंटलमैन अब समझ आया कि फैंस इन्हें इतना क्यों प्यार करते हैं @urstrulymahesh गरु! #JaiBabu 🦁 #varanasi”

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Ashish Chanchlani (@ashishchanchlani)

हैदराबाद में हुए बड़े वाराणसी फ़िल्म इवेंट में जहाँ आशिष होस्ट के तौर पर स्टेज पर थे, हम बताते हैं कि वो सिर्फ एक प्रेज़ेंटर नहीं हैं। वो भारत के सबसे बड़े डिजिटल स्टार हैं—एक ऐसा चेहरा जिसने अपने टैलेंट, मेहनत और लोगों से जुड़ने वाली कहानियों से बहुत बड़ा फैनबेस बनाया है। उनकी मौजूदगी ने पूरे इवेंट में एक मज़बूत नॉर्थ-मीट्स-साउथ माहौल जोड़ दिया, जहाँ एक ही शाम में कई बड़े नाम एक साथ आए एस.एस. राजामौली, एम.एम. कीरवानी, भूषण कुमार, नम्रता शिरोडकर, पृथ्वीराज सुकुमारन अपनी पत्नी सुप्रिया मेनन के साथ, जाने-माने लेखक वी. वीजयेन्द्र प्रसाद, प्रियंका चोपड़ा जोनस, महेश बाबू और कई और बेहतरीन कलाकार।

आशिष ने पूरे इवेंट में आत्मविश्वास से भरी और दिलचस्प होस्टिंग की और ये सब उनकी राजामौली के लिए की गई गहरी इज़्ज़त की वजह से था। जिस तरह वो उन्हें मानते हैं, उसकी सच्चाई स्टेज पर हर पल साफ दिख रही थी।

ध्यान इस अपीयरेंस पर है, लेकिन आशिष अब अपने अगले बड़े चैप्टर की तैयारी में लग चुके हैं। वो इस समय एकाकी के प्रमोशन में बिज़ी हैं, एक ऐसा प्रोजेक्ट जिसमें वो कई जिम्मेदारियाँ निभा रहे हैं… एक्टिंग, लिखना, डायरेक्शन और प्रोडक्शन। यह उनकी क्रिएटिव जर्नी में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

स्टेज पर बड़े सितारों के साथ खड़े होने से लेकर अपनी खुद की कहानियों की दुनिया बनाने तक, आशिष चंचलानी अब एक नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं, जो पहले से बड़ा है, ज्यादा दमदार है, और सच में पूरे भारत को जोड़ने वाला है।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News