कड़कती ठंड में Ashley Roberts ने भरपाया कहर, मिनी स्कर्ट में फ्लाॅन्ट की टोन्ड लेग्स

Saturday, Jan 11, 2025-04:41 PM (IST)

लंदन: अमेरिकन सिंगर एशले रॉबर्ट्स को अक्सर की अपने फैशन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एशले रॉबर्ट्स जब भी घर से निकलती हैं तो  मीडिया की नजरों से बच नहीं पाती है। हाल ही में सिंगर को Heart radio studios के बाहर स्पाॅट किया गया। इस दौरान हसीना ग्रे मिनी स्कर्ट और स्किन टाइट टर्टलनेक में स्टाइलिश लगीं।

PunjabKesari

कड़कती ठंड में Ashley Roberts मिनी स्कर्ट में टोन्ड लेग्स फ्लाॅन्ट करती दिखीं। इसके साथ उन्होंने लाॅन्ग कोट पेयर किया है। मिनिमल मेकअप, शेड्स हसीना के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News