अशनीर ग्रोवर को मिला सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का ऑफर? सोशल मीडिया पोस्ट से मची हलचल

Friday, Sep 26, 2025-05:37 PM (IST)

मुंबई. फेमस बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर इन दिनों अपने शो राइज एंड फॉल को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसा स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें दावा किया गया कि उन्हें सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री का ऑफर मिला है।

अशनीर ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

अशनीर ग्रोवर ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने एक ईमेल का स्क्रीनशॉट दिखाया, जिसमें लिखा था कि बिग बॉस 19 के निर्माताओं की ओर से उन्हें शो में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। हालांकि अभी तक इस मेल की प्रामाणिकता की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अशनीर ने यह भी कहा कि यह मेल उन्हें बिग बॉस के ऑफिशियल हैंडल से मिला है।

PunjabKesari

 

सलमान खान पर कसा तंज

पोस्ट के साथ लिखे गए कैप्शन ने सभी का ध्यान खींच लिया। अशनीर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- "हाहा, सलमान भाई से पूछ लो, मैं तो तब तक फ्री हो जाऊंगा।"


इसके साथ ही उन्होंने व्यंग्य करते हुए लिखा कि यह मेल मर्ज किसी न किसी की नौकरी जरूर लेगा। खबरें ये भी हैं कि उन्होंने यही स्क्रीनशॉट एक्स (ट्विटर) पर भी शेयर किया था, लेकिन बाद में उस ट्वीट को हटा दिया।

 

सलमान और अशनीर के बीच पुरानी नोकझोंक

गौरतलब है कि अशनीर ग्रोवर नवंबर 2024 में बिग बॉस के एक एपिसोड में गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे। उस दौरान उनके कुछ पुराने बयानों पर सलमान खान ने मंच पर ही उन्हें कड़ा जवाब दिया था। उस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई थी। इसके बाद से ही दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आती रहती हैं। कई बार इंटरव्यू में भी अशनीर ने सलमान खान पर कटाक्ष करते नजर आए हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News