मेरी पीठ पर वार किया, बैग छीनने की कोशिश.. इस्तांबुल में लुटेरों ने अश्वथ भट्ट पर किया खतरनाक हमला, एक्टर ने सुनाई आपबीती

Wednesday, Aug 07, 2024-01:17 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस आलिया भट्ट के को-स्टार और जाने माने एकक्टर अश्वथ भट्ट हाल ही में इस्तांबुल में एक हमले का शिकार हो गए थे। उनके साथ लूटपाट हुई, जिसने एक्टर को हिलाकर रख दिया। एक पल तो अश्वथ को समझ नहीं आया कि उनके साथ क्या हो रहा है। अब हाल ही एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने साथ घटी भयावह घटना का जिक्र किया है।


4 अगस्त को घटी खौफनाक घटना का जिक्र करते हुए अश्वथ भट्ट ने इस्तांबुल में वेकेशन पर गए थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनका यह वेकेशन एक बुरे सपने में बदल जाएगा। गनीमत यह रही कि कोई अनहोनी होने से बच गई। उन्होंने कहा, 'मैं गलाटा टावर की ओर जा रहा था। तभी एक आदमी मेरे पास आया। उसके हाथ में एक चेन थी और इससे पहले कि मैं पूरी तरह समझ पाता कि क्या हो रहा है, उसने उससे मेरी पीठ पर वार कर दिया। पीछे मुड़कर देखा तो यह पूरा एक गैंग था, जो मिलकर काम कर रहा था। वो मेरा बैग छीनने की कोशिश कर रहा था। एक सेकंड के लिए मैं चौंक गया था कि क्या हो रहा है?'

PunjabKesari

अश्वथ भट्ट ने बताया, 'लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि मैं उनसे लड़ूगा और उनका विरोध करूंगा। जब वह मेरा बैग छीनने की कोशिश कर रहा था, तभी एक कैब ड्राइवर रुका और बीच बचाव किया। लुटेरे ने तुर्की में कुछ कहा और फिर भाग गया। कैब ड्राइवर ने मेरा घाव देखा और तुरंत मुझे पुलिस के पास जाने के लिए कहा।'
 
अश्वथ ने कहा कि लुटेरों को लेकर कई लोगों ने उन्हें चेतावनी दी थी, पर वह इसे हल्के में ले रहे थे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी घटना हुई, खासकर टूरिजम वाले इलाके में। लोग अक्सर सलाह देते हैं कि इसमें न उलझें और पुलिस को रिपोर्ट न करें। वो 'अनावश्यक' और 'बेकार का चक्कर' शब्द मुझे परेशान करता है। लोग फिल्में देखते हैं और सोचते हैं कि तुर्की पूरी तरह से रोमांटिक है, लेकिन अगर हम अपराध की रिपोर्ट नहीं करेंगे, तो ये घटनाएं और बढ़ेंगी। हर किसी ने और दोस्तों ने मुझे जेबकतरों के बारे में चेतावनी दी, लेकिन यह मेरी कल्पना से परे था। मैं मिडल ईस्ट, मिस्र और यूरोप के कई हिस्सों में गया हूं और मेरे साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।'
अश्वथ भट्ट ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। जब वह रिपोर्ट के लिए पेट्रोलिंग कार के पास पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें इस घटना की सूचना टूरिस्ट पुलिस को देने के लिए कहा था।  

बता दें, अश्वथ भट्ट 'राज़ी', 'हैदर', 'सीता रामम', 'मिशन मजनू', 'फैंटम' और 'केसरी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News