मेरे आदमी को मार डाला... पत्नी की आंखों के सामने पति का मर्डर, फूट-फूटकर रोते हुए हुमा कुरैशी की भाभी ने बताया कातिलों का सच

Friday, Aug 08, 2025-02:49 PM (IST)


मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का परिवार इस समय काफी मुश्किल दौर में हैं। रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले हुमा कुरैशी का उनके कजिन भाई से साथ छूट गया। पार्किंग को लेकर हुए झगड़े में हुमा कुरैशी के कजिन आसिफ कुरैशी का मर्डर कर दिया गया। दिल्ली में हुई हत्या की घटना के बाद उनकी पत्नी का पहला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आसिफ की पत्नी रोते-बिलखते हुए रात हुए पति के मर्डर की पूरी कहानी बता रही हैं। उन्होंने कहा है कि उनके पति को उनलोगों ने जान-बूझकर और सो-समझकर मारा है हालांकि, इस मामले के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है।

PunjabKesari


वीडियो में इस घटना की पूरी कहानी बताते हुए आसिफ कुरैशी की वाइफ बिलखते हुए कह रही हैं- 'मेरे आदमी को जान-बूझकर, सोच-समझकर, उन्होंने साजिश की है मारने की। इन्होंने जान-बूझकर पहले भी मेरे आदमी से लड़ाई करते थे और कुछ न कुछ करते रहते थे। मेरा आदमी भाई-भाई करके बोल रहा है और ये गंदी-गंदी गालियां दे रहा है। मेरे आदमी को इन्होंने मारा भी।'

वो आगे बता रही हैं- 'ये करीब 9 या साढ़े 9 या 10 बजे की बात है। वो टाइम हो रहा था जब हम खाना खाने के लिए जा रहे थे। गेट पर हमारे स्कूटी लगा दी। उन्होंने कहा- भाई, थोड़ा सा साइड कर ले। पैर-वैर में रॉड लगी हुई है, उसके चोट-वोट लग जाएगी। गंदी-गंदी गालियां देने लगा वो, उसकी बिल्डिंग से सारे के सारे लोग आने लगे और वो भी चढ़ने लगे आसिफ पे। आसिफ अकेला था, उसके खून निकलने लगा, उसे पता नहीं कुछ मारा, मैंने अपने देवर को फोन करके बुलाया, मेरा देवर जब आया तो हम लेकर हॉस्पिटल गए तो वहां डॉक्टरों ने डिक्लेयर कर दिया कि वो खत्म हो गए।'

बता दें कि बीती रात 7 अगस्त को दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में पार्किंग से लेकर शुरू हुई बहस मर्डर में तब्दील हो गई। इस घटना में हुमा कुरैशी के कजिन आसिफ कुरैशी की जान चली गई। फिलहाल पुलिस तफ्लीश कर रही है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News