कैंसर जर्नी पर बात कर भावुक हुईं हिना खान, पति रॉकी को बताया डैड की तरह, बोलीं- वो मेरे साथ हर कदम पर खड़ा रहा
Sunday, Aug 03, 2025-04:00 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों टीवी के नए रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में नजर आ रही हैं। इस दौरान सभी कपल्स के साथ हिना खान ने भी अपने पति रॉकी जयसवाल को लेकर दिलचस्प खुलासे किए। इसी बीच, बातचीत के बीच एक्ट्रेस अपनी कैंसर जर्नी को लेकर भावुक दिखीं और बताया कि पति हर वक्त उनका कैसे साथ देते हैं।
शो में हिना खान और रॉकी जायसवाल ने अपने सबसे चुनौतीपूर्ण दौर के बारे में खुलकर बात की और स्टेज 3 कैंसर के इलाज के दौरान रॉकी के बिना शर्त समर्थन के बारे में बात करते हुए भावुक हो गईं।
हिना बोलीं कि अगर मैं किसी इंसान को अपने डैड की जगह देख पाती हूं तो वो रॉकी हैं। मेरी कैंसर की जर्नी में बहुत अप एंड डाउन आए, लेकिन वो मेरे साथ हर कदम पर खड़ा रहा। मुझे याद है कि इसने अपनी पूरी फैमिली को एक साथ बैठाकर बोला था कि मेरी प्रियोरिटी इस समय हिना है तो यह बहुत बड़ी बात है। हिना की आंखें भर गईं। जब मुश्किल वक्त आता है तो लोग साथ छोड़ देते हैं पर यह मेरे साथ खड़ा रहा।
एक्ट्रेस ने बताया कि रॉकी पूरा ख्याल रखते है कि हॉस्पिटल कब जाना है, डॉक्टर से कब मिलना है? इसने कभी नहीं छोड़ा, वो कहते हैं न, इसने अपनी जिंदगी मेरे नाम कर दी है। कभी कभी यह अपनी हेल्थ का भी ध्यान नहीं रखता, क्योंकि मेरी चीजें उसके लिए ज्यादा अहम हैं। मैं नहीं सोचती कि आज मैं जहां खड़ी हूं, वहां मैं इसकी मदद से पहुंच पाती।
बता दें, हिना खान इसी साल जून में बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल सं शादी के बंधन में बंधी थीं। इससे पहले कपल ने 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था।