तुमने किसी का पति चुराया है..यूजर के आरोप पर RJ महवश का पलटवार, बोलीं- बताओ किसका पति चुराना बेईमानी है?

Tuesday, Jul 29, 2025-04:34 PM (IST)

मुंबई. आरजे महवश, जो इन दिनों भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ अपने कथित रिश्ते को लेकर चर्चाओं में हैं, एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने रिश्तों में धोखे को लेकर खुलकर बात की। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जबरदस्त ट्रोल किया गया, लेकिन महवश ने भी ट्रोलर्स को जवाब को भी करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी।

 

रिश्तों में धोखा देने वालों पर बोलीं महवश
महवश ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में लिखा- "रिश्ते में रहकर धोखा देना गंदी बात है। ऐसे लोगों को छोड़ दो। जो एक बार धोखा देता है, वह बार-बार देगा। मैंने तीन बार माफ किया, लेकिन अब नहीं करूंगी। जिंदगी बहुत छोटी है, उसे किसी गलत इंसान के साथ लंबा मत बनाओ।"
 
महवश के इस पोस्ट के बाद कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक ट्रोलर ने तंज कसते हुए कमेंट किया कि "तुमने किसी का पति चुराया है।"

PunjabKesari

इस पर आरजे महवश भी चुप नहीं बैठीं। उन्होंने जवाब में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उस ट्रोल का कमेंट शेयर करते हुए लिखा: "इन लोगों ने ही तो देखा है मुझे चुराते हुए? कुछ भी बातें बनाते हैं लोग, इन्हें बस व्यूज़ चाहिए।"

इतना ही नहीं, उन्होंने आगे लिखा: "मैंने नहीं चुराया, इसलिए मुझे नहीं पता। हां, ये बताओ कि किसी का पति चुराना बेईमानी है?"

उनकी यह प्रतिक्रिया न सिर्फ ट्रोलर्स के लिए करारा जवाब बन गई, बल्कि फैंस के बीच चर्चा का विषय भी बन गई।


नज़दीकियों की अफवाहें
पिछले कुछ महीनों से आरजे महवश और युजवेंद्र चहल के बीच नज़दीकियों की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दोनों को कई बार साथ देखा गया है, हालांकि उन्होंने अब तक अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News