इस साल अंकिता लोखंडे के घर गूंजेगी बच्चे की किलकारी, ज्योतिष ने कर दी भविष्यवाणी

Wednesday, Apr 09, 2025-12:29 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आ रही हैं और इस शो के दौरान उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा लगातार जारी है। कृष्णा अभिषेक, जो शो में अपने हंसी मजाक के लिए मशहूर हैं, अक्सर अंकिता से मजाक करते हुए सवाल करते रहते हैं कि उनका बेबी कब होगा। इस पर एस्ट्रोलॉजर्स उनके बेबी के आने का खुलासा करते हैं।

शो में मेहमान के तौर पर दो एस्ट्रोलॉजर्स संजीव ठाकुर और शशि ठाकुर आएंगे और कंटेस्टेंट्स के लिए भविष्यवाणी करेंगे। कृष्णा अभिषेक ने उनसे पूछा, ‘अंकु-मंकू के घर चंकू कब आएगा?’ इस पर संजीव ठाकुर ने कहा, ‘अब थोड़ी मुश्किलें… विलंब होगा।’ लेकिन शशि ठाकुर ने कहा, ‘2025 में यहां पर दो लेडीज के बच्चे होने वाले हैं। एक भारती और एक अंकिता’।

भारती सिंह, जो हमेशा से दो बच्चों की मां बनने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं, अपनी कई व्लॉग्स और शोज में यह बता चुकी हैं कि वह एक और बेटे या बेटी की मां बनना चाहती हैं। अब ज्योतिषियों की इस भविष्यवाणी के बाद, उनके फैंस भी खुश हैं और इस खबर पर खुशी जता रहे हैं।

वहीं, अंकिता की प्रेग्नेंसी को लेकर उनके पति विक्की जैन ने भी बात की है और कहा, "अब कभी भी खुशखबरी मिल सकती है।" इस भविष्यवाणी को सुनकर अंकिता और भारती दोनों खुशी से झूम उठीं।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News