जान बचाने के चक्कर में हुई बेइज्जतीः कान्स में फटा गाउन पहनने पर उर्वशी ने दी सफाई, कहा-70 साल की बुजुर्ग महिला को बचाते..
Wednesday, May 21, 2025-01:04 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को हाल ही कान्स फिल्म फेस्टिवल के सातवें दिन ब्लैक ब्यूटी बन रेड कार्पेट पर उतरी थीं, जहां उन्हें ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा था। आर्मपिट से फटा गाउन देख लोगों ने उनकी खूब थू-थू की थी। वहीं, अब हाल ही में उर्वशी ने इस मामले पर अपनी सफाई है और बताया कि उनका गाउन कैसे फट गया था।
उर्वशी रौतेला ने कान्स 2025 में अपने साथ हुए वार्डरोब मालफंक्शन के बारे में खुलकर बात की और बताया कि एक बुजुर्ग महिला से उनकी कार की टक्कर होने वाली थी तो उन्हें बचाने के लिए उनकी कार अचानक रुक गई, जिसके बाद उनका गाउन फट गया।
बुजुर्ग महिला की वजह से फटी ड्रेस
उर्वशी ने कहा कि मेरे प्यारे फैंस, मैं एक ऐसी कहानी शेयर करना चाहती हूं जिसने हमारे रेड कार्पेट के सफर को फिर से परिभाषित किया। जैसे ही हम इवेंट की ओर बढ़ रहे थे, हमारी कार अचानक रुकी क्योंकि 70 साल की एक बुजुर्ग महिला हमारे रास्ते में आ गई। उन्हें बचाने के लिए हमारे ड्राइवर ने तुरंत कदम उठाया और उन्हें बचाया और इसकी कीमत मेरे गाउन ने चुकाई। मुझे अपना नुकसान नहीं बल्कि उनकी सुरक्षा ज्यादा जरूरी लगी। एक ऐसी कहानी के साथ रेड कार्पेट पर चलने का मौका मुझे मिला, जिसके लिए मैं आभारी हूं और ये कहानी बताने लायक है।"
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मैंने इस कहानी को फटे हुए कपड़े की नहीं बल्कि एक अटूट भावना और अपने देश के लिए चमकने की प्रतिबद्धता की कहानी के रूप में चुना है। भाग्य साहसी लोगों का साथ देता है और मैंने उस रेड कार्पेट पर कदम रखने का फैसला किया, परिस्थितियों का शिकार नहीं बल्कि दृढ़ संकल्प की रानी के रूप में। हम एक बची हुई जिंदगी का जश्न मनाते हैं। आइए उन प्राथमिकताओं के लिए टोस्ट उठाएं जो किसी भी स्पॉटलाइट को मात देती हैं।"