बिना कीमोथेरेपी 80 की शर्मिला टैगोर ने जीती कैंसर की जंग, बेटी सोहा अली खान ने खोला राज

Saturday, Apr 12, 2025-10:28 AM (IST)

मुंबई: दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर पटौदी खानदान की सबसे सुंदर बहू में से एक हैं।एक्ट्रेस की फिल्में आज भी देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। हाल ही में शर्मिला टैगोर को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई। खबर है कि दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने 2023 में एक्ट्रेस कैंसर से जंग लड़ रही थी। जी हां, शर्मिला टैगोर को लंग्स कैंसर हो गया था। उन्होंने कभी अपने दर्द को जाहिर नहीं होने दिया। उन्होंने इतनी शांति और मजबूती से ये मुश्किल वक्त गुजारा कि किसी को भनक तक नहीं लगी। अब उनकी बेटी सोहा अली खान ने उस मुश्किल समय के बारे में खुलकर बात की। 

PunjabKesari

नयनदीप रक्षित के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बेबाक बातचीत करते हुए सोहा ने कहा- 'मेरे परिवार में बड़ा नुकसान हुआ है। हर किसी की तरह हम तनावपूर्ण स्थितियों से गुजरे हैं। मेरी मां उन कम लोगों में से एक थीं जिन्हें स्टेज ज़ीरो पर फेफड़े के कैंसर का पता चला था और कोई कीमोथेरेपी नहीं हुई कुछ भी नहीं हुआ। इस बीमारी को उनके शरीर से निकाल दिया गया और अब वह पूरी तरह ठीक हैं।'

PunjabKesari

शर्मिला टैगोर की कैंसर से जंग लड़ने की सब सामने आई, जब उन्होंने खुद करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में इस बात का खुलासा किया। जहां वो अपने बेटे सैफ अली खान के साथ पहुंची थीं।करण जौहर ने बताया कि उन्होंने फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में शर्मिला जी को शबाना आजमी वाला रोल ऑफर किया था। करण ने बताया- 'शर्मिला जी मेरी पहली पसंद थीं लेकिन उस वक्त उनकी तबीयत ठीक नहीं थी।' 

PunjabKesari

इस पर शर्मिला टैगोर ने बताया- 'उस वक्त कोविड का पीक समय था. हालात को लेकर साफ जानकारी नहीं थी और वैक्सीन भी नहीं आई थी।कैंसर के बाद मेरी तबीयत को लेकर घरवाले रिस्क नहीं लेना चाहते थे इसलिए मैंने उस रोल को करने से मना कर दिया था हालांकि अब वो पूरी तरह से ठीक हैं और उनके फैंस उनको बहुत चाहते हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News