स्टार किड होने पर Avantika का छलका दर्द, बोलीं- ''भाग्यश्री की बेटी होने से काम नहीं मिलता...''

Thursday, Dec 22, 2022-03:35 PM (IST)

नई दिल्ली। मशहूर अभिनेत्री भाग्यश्री (Bhagyashree) की बेटी अवंतिका दासानी (Avantika Dassani) ने फिल्म 'मिथ्या' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। हाल ही में उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर अपने विचार रखे हैं, जिसकी वजह से वह खूब चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर और स्ट्रगल से जुड़ी कई अनकही चीजों पर खुलकर बात की है। 

 

स्टार किड होने पर Avantika Dassani का छलका दर्द
इंटरव्यू के दौरान अवंतिका दासानी ने कहा कि सिर्फ भाग्यश्री की बेटी होने से काम नहीं चलता। एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना मेरे लिए आसान नहीं रहा।' अवंतिका आगे कहती हैं कि 'मैंने बिजनैस और मार्केटिंग की पढ़ाई की है। मैं अपने कॉलेज की टापर भी थी। आगे की पढ़ाई मैने लंदन जाकर पूरी की। मैंने कॉर्पोरेट जॉब भी की है। मुझे पता था मैं अच्छा काम कर रही हूं लेकिन कहीं न कहीं मैं खुश नहीं थी। एक दिन मेरे भाई ने मुझे कुछ प्रोजेक्ट्स में हिस्सा लेने के लिए कहा। इसके बाद मुझे एक्टिंग में दिलचस्पी आने लगी।'

 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Avantika (@avantikadassani)

 

एक्टिंग को लेकर अवंतिका ने कहा कि 'मैं एक्टिंग की दुनिया में कदम नहीं रखना चाहती थी, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। मुझे नेपोटिज्म, स्टार किड जैसे मुद्दों में पड़ना नहीं पसंद। यह सारी चीजें मुझे बहुत परेशान करती हैं। लेकिन मां ने मुझे और मेरे भाई को पहले से ही इन सब चीजों के लिए तैयार कर दिया था। मुझे पहले से ही पता था कि यहां मुझे कैसे स्ट्रगल करना पड़ेगा। मैंने अपने भाई को स्ट्रगल करते हुए देखा है। भाग्यश्री की बेटी होने से आपको कोई काम नहीं देगा। सिर्फ काम और परफॉर्मेंस से ही आप आपको काम मिलेगा।'


News Editor

Deepender Thakur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News