काम न मिलने की हालत पर अवतार गिल ने बयां किया दर्द, बोले ''इंडस्ट्री के नए लोग ऐसा बर्ताव करते, जैसे हमें जानते तक नहीं''

Tuesday, Feb 23, 2021-01:18 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अवतार गिल अपने जमाने के काफी फेमस एक्टर रहे हैं। फिल्मों में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया जाता रहा है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में 4 दशक से ज्यादा काम किया है। लेकिन आज उनका ऐसा समय आ गया है कि उनके पास कोई काम नही है। काम न मिलने की कागार पर उन्होंने इंडस्ट्री के लोगों से काम मांगा है।

PunjabKesari


एक इंटरव्यू में अवतार गिल काम न मिलने पर अपना दर्दा बयान करते हुए कहा, बॉलीवुड इंडस्ट्री की नई जनरेशन, हम उम्रदराज एक्टर्स को साथ लेकर नहीं चल रही है। नए लोग ऐसा बर्ताव करते हैं, जैसे हमें जानते तक नहीं। आपको बता दूं कि मुझे फिल्मों और फिल्म इंडस्ट्री के सितारों से इतनी मोहब्बत है कि स्ट्रगल के दिनों में राजकपूर साहब की एक फिल्म में 3 मिनट का रोल करने के बाद 3 महीने तक नशे में रहा था।'

PunjabKesari


उन्होंने आगे कहा, मुझे काम मांगने में कोई शर्म नहीं है, मुझे तो बस काम चाहिए। मैं बॉलीवुड की नई जेनरेशन साथ काम करना चाहता हूं। मैं काम करने के लिए मेंटली और फिजिकली पूरी तरह फिट हूं। मैं फिल्म इंडस्ट्री से हटा या गायब नहीं हुआ हूं, जुड़ा हुआ हूं, आप कह सकते हैं कि सिर्फ मेरी जुबान बदल गई है। कहीं मराठी, तो कहीं गुजराती और कहीं पंजाबी बोल रहा हूं। मराठी-गुजराती और पंजाबी फिल्मों की तो मैं खुद डबिंग भी करता हूं।'

PunjabKesari


इतना ही नहीं अवतार ने आगे कहा, 'मैं चाहता हूं कि मैं आप लोगों के साथ काम करूं, मुझे बहुत अच्छा लगता है। बीते साल मैंने शाहरुख खान के प्रॉडक्शन में तैयार संजय मिश्रा स्टारर फिल्म कामयाब में खुद का यानी अवतार गिल का रोल प्ले किया था। मैंने ईशा तलवार, सारिका सिंह, संजय मिश्रा, डायरेक्टर हार्दिक और भी कई नए साथियों संग बहुत मस्त काम किया है।'
बता दें, अवतार गिल अब तक 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News