दिल्ली की बसों में सेफ्टी पिन लेकर ट्रेवल करती थीं आयशा रज़ा, छेड़छाड़ करने पर चुभो देती थीं पिन, बोलीं- ''ज्यादातर बूढ़े पुरुष ही...''

Friday, Jul 11, 2025-05:21 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसेस में शुमार आयशा रज़ा एक बार फिर दर्शकों के सामने आने को तैयार हैं। 'दिल धड़कने दो', 'वीरे दी वेडिंग', 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्मों में मां या सहायक भूमिकाएं निभाकर पहचान बनाने वाली आयशा अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई अपनी नई फिल्म ‘आप जैसा कोई’ में नजर आ रही हैं। यह फिल्म एक आम परिवार के जटिल रिश्तों और जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव को बयां करती है। इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी में भी आने वाले मुश्किल दिनों को याद किया और बताया कि जब वह दिल्ली में रहती थीं, तब पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रा करना लड़कियों के लिए आसान नहीं था।

 

आयशा रज़ा ने कहा: "दिल्ली की बसों में आपको सेफ्टी पिन पहनकर सफर करना पड़ता था। मैं हमेशा अपनी जेब या चेन में सेफ्टी पिन रखती थी। जब भी कोई गलत व्यवहार करता या पास आने की कोशिश करता, मैं उसे चुभा देती थी।"

PunjabKesari

 

आयशा ने बताया कि वह महरौली से ओखला के बीच नियमित रूप से बस से सफर करती थीं और भीड़भाड़ इतना होता था कि चढ़ना-उतरना बेहद मुश्किल होता था। सबसे दुखद बात यह थी कि अक्सर बुजुर्ग पुरुष ही अनुचित व्यवहार करते थे।


आयशा ने यह भी कहा कि अब परिस्थितियां थोड़ी बदली हैं। पहले जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार आम था, वहीं अब हर जगह कैमरे हैं, और कुछ भी रिकॉर्ड होकर वायरल हो सकता है। इसलिए अब लोग सीधा छेड़छाड़ नहीं करते- यह व्यवहार अब ऑनलाइन ट्रोलिंग का रूप ले चुका है।

उन्होंने आगे कहा: "अब लोग फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर महिलाओं पर भद्दे कमेंट करते हैं। ये भी उसी तरह का उत्पीड़न है, बस मंच बदल गया है।"
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News