बेहद ग्लैमरस हैं सलमान की ये एक्ट्रेस, कभी लिप सर्जरी के कारण पहचानना हुआ था मुश्किल

Wednesday, Apr 10, 2019-11:41 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया आज अपना 33वां बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रही है। 10 अप्रैल 1986 को मुंबई में जन्मी आयशा ने फिल्म 'टार्जन - द वंडर कार' से अपने करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा भी गया था।

 

PunjabKesariआयशा टाकिया इमेज, आयशा टाकिया फोटो, आयशा टाकिया पिक्चर

 

मगर आयशा को सलमान की फिल्म 'वांटेड' से पहचान मिली। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी तगड़ी कमाई की थी। लेकिन फिर आयशा धीरे-धीरे फिल्मों से दूर हो गई। अब वह सिर्फ एयरपोर्ट और सोशल मीडिया पर ही दिखती है। 33 की उम्र में भी आयशा काफी खूबसूरत और ग्लैमरस दिखती है। 

 

PunjabKesariआयशा टाकिया इमेज, आयशा टाकिया फोटो, आयशा टाकिया पिक्चर

 

पर्सनल लाइफ की बात करें तो आयशा ने 1 मार्च 2009 को मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड फरहान आजमी के साथ शादी रचाई थी। हालांकि शादी के बाद इंडस्ट्री से आयशा का लगभग पैकअप हो गया था। बीच में खबर आई थी कि वो बॉलीवुड में अपनी सेकंड इनिंग शुरू करने का प्लान कर रही हैं। चर्चा थी कि वो 'बोरीवली का ब्रुसली' में अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। लेकिन, बाद में इस पर कोई खबर नहीं आई।

 

PunjabKesariआयशा टाकिया इमेज, आयशा टाकिया फोटो, आयशा टाकिया पिक्चर

 

बता दें कि साल 2017 में आयशा काफी लंबे गैप के बाद एक इवेंट में नजर आईं जहां उन्हें देखकर लोग चौंक गए। उनका चेहरा बदल गया था और सर्जरी का असर साफ नजर आ रहा था। आयशा की फोटोज देखकर लग रहा था कि उनकी लिप सर्जरी का गलत इफेक्ट हो गया है।

 

PunjabKesariआयशा टाकिया इमेज, आयशा टाकिया फोटो, आयशा टाकिया पिक्चर

 

आयशा इस बात से काफी भड़क गई थीं। उन्होंने कहा था कि जो फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है वो दरअसल छेड़छाड़ कर के तैयार की गई है।

 

PunjabKesariआयशा टाकिया इमेज, आयशा टाकिया फोटो, आयशा टाकिया पिक्चर

 

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'ऑनलाइन ट्रोलिंग एक अलग ही स्तर पर पहुंच गई है। कुछ लोगों ने मेरी तस्वीर को बिगाड़ कर उसे वायरल कर दिया। लेकिन सच्चाई यह है कि मैं सोशल मीडिया पर हूं और रोज शूटिंग कर रही हूं। लोग वहां देख सकते हैं कि मैं असल में कैसी दिखती हूं। मैं इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स से रोज बात करती हूं। उन्होंने मेरी लिप सर्जरी वाली बातों पर विश्वास नहीं किया और मेरा सपोर्ट किया।'

 

PunjabKesariआयशा टाकिया इमेज, आयशा टाकिया फोटो, आयशा टाकिया पिक्चर


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News