Box office collection: ''बाहुबली 2'' के हिंदी वर्जन ने कमाए 8 दिनों में 250 करोड़

Saturday, May 06, 2017-08:09 PM (IST)

मुंबईः एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली: द कन्कलूज़न’ ने भारत में रिलीज हुई सभी फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। ये फिल्म रिलीज होने के बाद से ही कमाई के मामले में देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। 

बता दें यह फिल्म चार भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम में लगी है। एसएस राजमौली की इस फिल्म में राणा दग्गुबाती, प्रभास, रमैया कृष्णन, सत्यराज और तमन्ना भाटिया ने खास रोल निभाए हैं।  'बाहुबली: द कनक्लूजन' के हिंदी संस्करण ने आठ दिनों की कमाई में ही 250 करोड़ रुपए की कमाई के आंकड़े को पार कर लिया है। शुक्रवार की कमाई के बाद कुल रकम 266.75 करोड़ रुपए हो गई है। 

यह बात अलग है कि इस फिल्म की कमाई रोज ही कम हो रही है। शुक्रवार को इसे 19.75 की कमाई ही हुई। पहली बार इसकी कमाई 20 करोड़ से कम हुई है। गुरुवार को फिल्म को केवल 22.75 करोड़ रुपए मिले थे। बुधवार को इसे 26 करोड़ रुपए हासिल हुए। मंगलवार को कोई छुट्टी भी नहीं थी और एक तरह से सप्ताह की शुरूआत हो रही थी। एेसे में भी 'बाहुबली 2' ने 28 करोड़ रुपए की भारी-भरकम कमाई कर डाली थी। सोमवार को इसने 40 करोड़ की कमाई की थी। हिंदी संस्करण से पहले दिन 41करोड़ रुपए की रकम हासिल हुई थी। दूसरा दिन भी जोरदार रहा और लगभग 40.50 करोड़ इस फिल्म को हिंदी भाषाइयों ने दे दिए। तीसरे दिन इसे 46.50 करोड़ रुपए मिले।

भारत में इस फिल्म को 6500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। दक्षिण भारत में 650 परदों पर इसे रिलीज किया गया। जहां तक फिल्म की बात है, मिले-जुले रिव्यूज इसे मिले, फिर भी लंबे समय तक माहौल बना रहने वाला है।दुनियाभर में लगभग 9000 स्क्रीन्स पर यह रिलीज हुई है। अमेरिका में यह 1100 स्क्रीन पर लगी है। बाकि देशों में यह 1400 स्क्रीन्स पर दिखाई जा रही है। यही वजह है कि इस फिल्म ने इतनी कमाई कर ली।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News