अनंत अंबानी की शादी में बाराती बन पहुंचे बाबा रामदेव, दूल्हे राजा के हाथ पकड़ खूब उछले योग गुरू, वीडियो वायरल
Saturday, Jul 13, 2024-04:28 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन के बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को अपनी लेडीलव संग शादी के बंधन में बंध गए। कपल की शादी काफी धूमधाम से हुए, जहां देश-विदेश से कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई। वहीं, अनंत-राधिका की शादी में योग गुरू बाबा रामदेव भी पहुंचे, जहां वह बाराती बन दूल्हे राजा संग खूब डांस करते नजर आए। अब इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबा रामदेव हमेशा की तरह भगवा कपड़ों में नजर आए। उनके साथ उनका शिष्य आचार्य बालकृष्ण भी नजर आए। शादी में दूल्हे अनंत ने बाबा रामदेव के दोनों हाथ पकड़ खूब डांस किया। ऐसे में बाबा भी मस्ती में आकर खूब उछलने लगे और बाद में खुलकर हंसते नजर आए। इस दौरान साथ खड़े अन्य लोग भी यह नजारा देख काफी हंसते दिखाई दिए।
बता दें, 12 जुलाई को शादी के बाद आज अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी है। बताया जा रहा है कि इस सेरेमनी में देश के प्रधानमंत्री मोदी भी कपल को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे। वहीं, इसके बाद 14 जुलाई को कपल अपने दोस्तों को ग्रेंड वेडिंग पार्टी देगा।