Baby John Review : सलमान का कैमियो बना फिल्म का हाइलाइट, मिली दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
Wednesday, Dec 25, 2024-11:53 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का : बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर वरुण धवन की बहुप्रतीक्षित फिल्म बेबी जॉन आखिरकार 25 दिसंबर, यानी क्रिसमस के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई। फिल्म को लेकर फैंस लंबे समय से उत्साहित थे, क्योंकि इस बार वरुण का नया लुक देखने को मिला था। इसके अलावा, फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी था, जो चर्चा का विषय बना। बेबी जॉन में वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश ने भी बेहतरीन अभिनय किया है। फिल्म ने रिलीज होते ही थिएटर में अच्छा रिस्पांस लिया, और छुट्टियों का फायदा भी फिल्म को मिला। अब जानते हैं कि फिल्म को लेकर जनता की प्रतिक्रियाएं कैसी रही हैं, ताकि आप भी तय कर सकें कि इस वीकेंड पर इसे देखना चाहिए या नहीं।
सलमान खान के कैमियो की चर्चा
फिल्म में सलमान खान का कैमियो बहुत पसंद किया गया है। एक यूजर ने सलमान के कैमियो को लेकर लिखा, 'एटली ने लंबे समय बाद सलमान खान को गोट मोड में पेश किया है, ये शानदार था!' वहीं, एक और यूजर ने कहा, 'एटली वाकई जानते हैं कि सलमान खान जैसे मेगास्टार को पर्दे पर कैसे पेश करना चाहिए। उनका कैमियो परफॉर्मेंस वाकई शानदार था।'
After a Long time someone has introduced #Salmankhan Bhai in goat mode🔥💥
— Superman🦸♂️ (@dh88057) December 24, 2024
Thank You #Atlee Anna for This 🙏🙌
&Waiting For Salman × Atlee epic Collaboration 🔥🔥#BabyJohnpic.twitter.com/eyABalPz2I
बेबी जॉन को बताया ब्लॉकबस्टर
फिल्म के बारे में एक और यूजर ने लिखा, 'सलमान खान की एंट्री ने फिल्म को और भी शानदार बना दिया है। बेबी जॉन एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है। वरुण धवन और बाकी कलाकारों की एक्टिंग बेहतरीन थी।'
Only south Directors know how to present superstar like Salman Khan#BabyJohn #SalmanKhan pic.twitter.com/FJuFncJHtz
— 𝙳𝚛 𝙼𝚞𝚓𝚓𝚞 𝙺𝚑𝚊𝚗 (@MajesticMujju) December 24, 2024
फिल्म के क्लाइमेक्स ने किया असर
फिल्म का क्लाइमेक्स भी चर्चा में है। एक दर्शक ने लिखा, 'फिल्म बहुत अच्छी है, लेकिन सबसे अच्छा हिस्सा उसका क्लाइमेक्स था। वामिका गब्बी ने अपने रोल से सभी को चौंका दिया। किसी को भी नहीं पता था कि वह फिल्म में एक पुलिसवाली के रोल में होंगी।'
#SalmanKhan entry in #BabyJohn... blockbuster hai ye movie good job 😍😍#VarunDhawan pic.twitter.com/XKhoKyYfjn
— Digvijay Singh (@digvi1995) December 24, 2024
कुछ दर्शकों ने दी नकारात्मक प्रतिक्रिया
हालांकि, सभी दर्शक फिल्म से खुश नहीं थे। एक नेगेटिव रिव्यू में एक दर्शक ने फिल्म को लेकर लिखा, 'फिल्म की कहानी बिल्कुल जवान जैसी ही घटिया है। लेकिन दुर्भाग्यवश जवान जैसी घटिया फिल्म ने सफलता पाई, जबकि बेबी जॉन को ये नहीं मिल पा रही। मैंने तो 1/5 रेटिंग दी है, ये पैसे की बर्बादी है।'
Baby john movie review... Same ghatiya screenplay like Jawan ... But unfortunately jawan jesi ghtiya movie chal gaya .... 1/5... Waste of money #AkshayKumar #BabyJohn @AKFansGroup #krk
— Manoj Kumar (@manoj_DDD) December 25, 2024
तो, बेबी जॉन को लेकर प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रही हैं। सलमान खान के कैमियो और फिल्म के क्लाइमेक्स को जहां कुछ दर्शकों ने सराहा, वहीं कुछ ने फिल्म को नकारात्मक रिव्यू दिया। अब यह आपको तय करना है कि फिल्म देखने जाना चाहिए या नहीं, लेकिन अगर आप एक्शन और थ्रिलर पसंद करते हैं, तो यह फिल्म आपके लिए हो सकती है।