''कातिल हसीना'' बनकर ''बेबी जॉन'' की स्क्रीनिंग में पहुंची नवविवाहित कीर्ति सुरेश, ब्लैक साड़ी में ढाया कहर
Wednesday, Dec 25, 2024-02:53 PM (IST)
मुंबई. एक्टर वरुण धवन स्टारर ‘बेबी जॉन’ 25 दिसंबर को पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म में एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और वामिका गाबी एक्टर के साथ अहम किरदार में नजर आई हैं। वहीं, फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले मुंबई में इसकी स्क्रीनिंग रखी गई, जहां फिल्म स्टार कीर्ति अपने ब्लैक लुक से खूब लाइमलाइट चुराती नजर आईं। अब एक्ट्रेस की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो इस दौरान नवविवाहित कीर्ति सुरेश का ऑल ब्लैक लुक देखने को मिला।
ब्लैक साड़ी के साथ उन्होंने शिमरी ब्लाउज पहना, जो उनके लुक की ग्रेस बढ़ा रहा है।
ग्लोसी मेकअप, स्मोकी आइज और खुले बालों से कीर्ति ने अपने लुक को कंप्लीट किया है और बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं। अपने लुक से सबका ध्यान खींचते हुए एक्ट्रेस कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं।
बता दें, कीर्ति सुरेश हाल ही में यानी 12 दिसंबर को पारंपरिक रीति रिवाज से ल़ॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल संग शादी के बंधन में बंधी है और शादी के कुछ दिनों बाद ही वह अपनी फिल्म को प्रमोट करने में जुट गई हैं।