Varun Dhawan की फिल्म Baby John ने एडवांस बुकिंग में मचाई धूम, रिलीज से पहले किया जबरदस्त कलेक्शन
Tuesday, Dec 24, 2024-12:46 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का : बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन क्रिसमस 2024 के मौके पर अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज देने के लिए तैयार हैं। उनकी फिल्म ‘बेबी जॉन’ 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है, और इससे पहले ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग में शानदार कमाई कर ली है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग रविवार को शुरू हुई थी और अब रिलीज से सिर्फ 24 घंटे पहले ही इसके टिकट तेजी से बिक रहे हैं। इसके चलते अनुमान जताया जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई कर सकती है।
एडवांस बुकिंग में ‘बेबी जॉन’ ने किया धमाल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ ने बिना ब्लॉक सीटों के 1.32 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसके अलावा, जब ब्लॉक सीटों की बुकिंग भी जोड़ी जाती है, तो फिल्म ने कुल 2.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। अब तक 44,782 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं, और यह आंकड़ा बढ़ने की संभावना है क्योंकि फिल्म की रिलीज से पहले पूरा दिन बाकी है।
फिल्म के शोज और कमाई के आंकड़े
फिल्म ‘बेबी जॉन’ के कुल 6,150 शो तय किए गए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा शो गुजरात में हैं, यानी कुल 1,256 शो। इसके बाद महाराष्ट्र में 1,148 शो और दिल्ली में 833 शो तय किए गए हैं। दिल्ली में फिल्म ने 33.11 लाख रुपये की कमाई की है, जबकि मुंबई में इसकी कमाई 24.33 लाख रुपये हो चुकी है।
वरुण धवन का बयान
मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वरुण धवन ने अपनी फिल्म ‘बेबी जॉन’ के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि आजकल की फिल्म इंडस्ट्री में किसी फिल्म को सफल बनाने के लिए एक मजबूत प्रोडक्शन सपोर्ट की जरूरत होती है। वरुण ने यह भी कहा कि यह आंकड़ा बहुत प्रभावशाली नहीं है, लेकिन रिलीज से पहले अभी पूरा दिन बाकी है, और इस समय तक यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है।
ओपनिंग डे पर कितनी हो सकती है कमाई?
एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म ‘बेबी जॉन’ ओपनिंग डे पर 13 से 16 करोड़ रुपये के बीच कमाई कर सकती है। फिल्म में वरुण धवन के अलावा जैकी श्रॉफ, कीर्ति सुरेश, और वामिका गब्बी भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म कलीस द्वारा निर्देशित है, जबकि एटली इसके प्रोड्यूसर हैं।