''बाहुबली'' के एक सीन में नजर आ चुके हैं निर्देशक राजामौली, क्या आपको याद है...?
Saturday, May 13, 2017-05:29 PM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड के कई डायरेक्टर ऐसे हैं जिनका सपना फिल्मों में आने का रहा लेकिन उन्होंने निर्देशन में नाम कमाया और अपनी ही फिल्मों में एक-दो सीन में नजर आ कर यह सपना पूरा किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय सिनेमा को अभी तक की सबसे सफलतम फिल्म देने वाले डायरेक्टर एस एस राजामौली ने भी कुछ ऐसा ही किया है।
जी हां, जिस 'बाहुबली' के निर्माण और इस फिल्म के डायरेक्शन की तारीफ राजामौली लूट रहे हैं, उस फिल्म में उन्होंने भी एक छोटा सा किरदार किया है। क्या आपको याद आया कि वह किस किरदार में नजर आए हैं?
दरअसल राजामौली फिल्म 'बाहुबली: द बिगनिंग' के एक सीन में नजर आ चुके हैं। 'बाहुबली: द बिगनिंग' के एक सीन में अमरेंद्र बाहुबली और भल्लालदेव दोनों एक शराब के अड्डे में दिखाए गए हैं। इस सीन में एक शख्स को शराब बेचते हुए दिखाया गया है। इस छोटे से सीन में शराब बेचने वाले शख्स का किरदार खुद डायरेक्टर राजामौली ने निभाया है।