''मुझे यकीन है तुम...'', मशहूर निर्देशक ने दिवंगत एक्टर इरफान खान को लेकर शेयर किया इमोशनल नोट
Tuesday, Apr 29, 2025-04:09 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : दिवंगत अभिनेता इरफान खान की आज पांचवीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक शूजित सरकार ने अपने दोस्त और शानदार अभिनेता को याद करते हुए एक बेहद भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने इरफान के साथ बिताए पलों को याद किया और लिखा कि उनके बिना जिंदगी जीना आसान नहीं रहा।
'तुम्हारे बिना हर दिन जीना मुश्किल है'
शूजित सरकार ने लिखा, 'डियर इरफान, जहां भी हो, मुझे यकीन है तुम वहां भी कमाल कर रहे होगे। वहां भी लोगों को अपना बना लिया होगा, जैसे यहां सब तुम्हारे दीवाने हैं।' उन्होंने आगे लिखा, 'यहां सब ठीक है, लेकिन शायद तुम्हें अंदाज़ा नहीं कि तुम्हारे जाने के बाद लोग तुम्हें कितना याद करते हैं। तुम्हारी मौजूदगी की कमी हर रोज़ खलती है।'
इरफान के साथ की यादें ताज़ा कीं
शूजित ने अपने नोट में लिखा कि उन्हें इरफान के साथ झाल मुरी खाना, साथ बिताए समय, बातें और उनकी गहरी सोच हमेशा याद आती है। उन्होंने लिखा, 'जब तुम लंदन में थे, तब हमारी जो लंबी बातचीत होती थी अध्यात्म और विज्ञान को लेकर, वो आज भी मेरे ज़हन में ताज़ा हैं।'
इरफान की सुझाई किताबें और यादें आज भी हैं पास
उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास आज भी इरफान की सुझाई हुई किताबें हैं और वे अक्सर जीवन और मृत्यु पर हुई चर्चाओं को याद करते हैं। 'तुम्हारी मुस्कान और रहस्यमयी आंखें मेरी यादों का हिस्सा बन चुकी हैं। तुम्हारे बिना जिंदगी में एक खालीपन आ गया है।'
बाबिल के लिए बना 'अभिभावक'
शूजित ने इरफान के बेटे बाबिल और छोटे बेटे अयान का ज़िक्र करते हुए लिखा, 'बाबिल और मैं साथ फुटबॉल खेलते हैं, और अब मैं उसके लिए एक अभिभावक जैसा बन गया हूं। सुतापा और मैं अक्सर बातचीत करते हैं। बाबिल अच्छा काम कर रहा है और इंडस्ट्री में अपनी जगह बना रहा है, जैसा तुमने चाहा था।' उन्होंने बताया कि उन्होंने रॉनी लाहिरी के साथ मिलकर बाबिल के लिए एक प्रोजेक्ट भी पूरा किया है।
पोस्ट का भावुक अंत
पोस्ट के अंत में शूजित ने लिखा, 'मुझे यकीन है तुम हमें देख रहे होगे। यह सोचकर सुकून मिलता है। और भी बहुत कुछ कहना है, लेकिन फिलहाल इतना ही। अलविदा दोस्त, ढेर सारा प्यार – तुम्हारा शूजित दा।'
शूजित और इरफान की यादगार फिल्म ‘पीकू’
बता दें, इरफान खान ने शूजित सरकार की फिल्म ‘पीकू’ (2015) में अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उन्होंने दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था। फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से खूब सराहना मिली थी। इरफान खान का यूं अचानक दुनिया को अलविदा कह जाना न केवल उनके परिवार बल्कि उनके साथ काम करने वाले सभी लोगों और फैंस के लिए एक गहरा सदमा था। लेकिन उनकी अदायगी और इंसानियत आज भी सबके दिलों में ज़िंदा है।