''बालिका वधू'' एक्ट्रेस आसिया काजी ने बाॅयफ्रेंड संग रचाई शादी, धर्म की बेड़िया तोड़कर 7 जन्मों के लिए थामा हाथ

Saturday, Nov 30, 2024-04:48 PM (IST)

मुंबई:  'बालिका वधू' और 'बंदिनी' एक्ट्रेस आसिया काज़ी रियल लाइफ दुल्हनिया बन गई हैं। आसिया काज़ी ने लाॅन्गटाइम बाॅयफ्रेंड  गुलशन नयन से शादी रचाई। उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं।

PunjabKesari

आसिया काज़ी को दुल्हन बने देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस खास दिन के लिए आसिया ने वेलवेट मेहरून लंहगा चुना जिसमें वह बेहद ही प्यारी लग रही हैं। चोकर नेकलेस,मांग टीका, झुमके हसीना के लुक को चार-चांद लगा रहे हैं। वहीं दुल्हे मियां रॉयल ब्लू कुर्ता पजामा में हैंडसम लग रहे हैं। 

PunjabKesari

आसिया और गुलशन लंबे समय से एक-दूसरे को 8 साल से डेट कर रहे थे।दोनों की पहली मुलाकात सिलेब्रिटी क्रिकेट लीग के दौरान हुई थी।शुरुआत में आसिया काज़ी और गुलशन के घरवाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे।

PunjabKesari

 

अलग-अलग धर्म से होने के कारण उन्हें ऐतराज था। पर आसिया और गुलशन ने कभी एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। आखिरकार दोनों के घरवाले मान गए और अब आसिया और गुलशन पति-पत्नी बन गए हैं। 

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News