शुरू हुईं अविका-मिलिंद की शादी की रस्में:प्यार के रंग में रंगी ''बालिका वधू'' की ''आनंदी'' , देखें हल्दी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें
Wednesday, Sep 24, 2025-12:29 PM (IST)

मुंबई: 'बालिका वधू' की 'छोटी आनंदी' उर्फ अविका गौर देखते ही देखते काफी बड़ी हो गई हैं।अब रियल लाइफ में उन्हें उनका जगिया मिल चुका है जिससे वह शादी भी करने वाली हैं। जी हां,अविका गौर अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड के संग शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं।
अविका और मिलिंद की शादी टीवी पर लाइव देखी जाएगी। दरअसल,अविका गौर और मिलिंद चंदवानी ने कुछ महीने पहले ही सगाई की थी और उसके बाद पति पत्नी और पंगा का हिस्सा बने। अब एक्ट्रेस इसी शो में दुल्हन बनेंगी।अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. अब हाल ही में उनकी हल्दी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई हैं।
इस खास मौके पर अविका रॉयल ब्लू कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लगीं। उन्होंने कैमरे के सामने जमकर पोज दिए।
वहीं उनके होने वाले दूल्हे राजा मिलिंद चंदवानी ब्लैक पैंट-सूट में काफी हैंडसम लगें। मिलिंद ने अपनी होने वाली बीवी को फूलों से सजे रिश्के पर बैठा पूरे सेट का चक्कर लगाया।
अविका और मिलिंद की संगीत सेरेमनी में ईशा मालविया से लेकर अभिषेक कुमार और सोनाली बेंद्रे तक सबने खूब डांस किया। अविका खुद जमकर डांस करती नजर आईं।
हल्दी सेरेमनी
अविका और मिलिंद हल्दी के रंगे में रंगे नजर आए। जहां मिलिंद चांदवानी के हल्दी लगाते हुए लड़कों ने उनके कपड़े ही फाड़ डाले। वहीं लड़कियां अविका गौर पर फूल बरसाती नजर आईं।
अविका और मिलिंद के परिवारवाले भी इस जश्न का हिस्सा बने। इससे दोनों की खुशियां दोगुनी हो गई। दोनों की हल्दी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर छा गई हैं।
अविका ने इससे पहले अपनी शादी के आलीशान कार्ड की झलक भी दिखाई थी। एक प्रोमो सामने आया जिसमें एक्ट्रेस अपनी शादी में राधे मां को इनवाइट करते हुए कार्ड दिखाती नजर आईं। इस दौरान अविका काफी इमोशनल भी हो गईं। वो कहती हैं, "कलर्स से मेरे रिश्ता बहुत पुराना है।" फिर मिलिंद ने कहा- "रील लाइफ में वधू ये कलर्स पर बनी थीं। रियल लाइफ में मेरी भी वधू यही पर बनेंगी।"