दुल्हा बनने जा रहे हैं ''Balveer'' फेम देव जोशी, दुल्हनियां के हाथ में लगी पीया के नाम की मेहंदी

Tuesday, Feb 25, 2025-04:28 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : देव जोशी, जो इस साल जनवरी में नेपाल की रहने वाली आरती से सगाई कर चुके थे, अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। 

अपनी मेहंदी सेरेमनी में देव जोशी ने हल्के नीले रंग का कुर्ता पहना था. इसे उन्होंने व्हाइट वेस्ट कोट के साथ पेयर किया था जिसमे वे बेहद जच रहे थे.

देव ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

वहीं उनकी होने वाली दुल्हन आरती ने लाइट ग्रीन कलर का सूट पहना जिसके साथ उन्होंने मिनिमल जूलरी पहनी. इस दौरान आरती ने अपना बाल खुले रखे.

मेहंदी सेरेमनी के दौरान देव ने हल्के नीले रंग का कुर्ता पहना था, जिसे उन्होंने सफेद वेस्ट कोट के साथ पेयर किया था। इस लुक में वे बहुत अच्छे लग रहे थे। उनकी होने वाली दुल्हन आरती ने हल्का हरा सूट पहना था, और उन्होंने सादा जूलरी पहनी थी। आरती ने अपने बाल खुले रखे थे।

वहीं आरती ने भी देव के हाथों पर मेहंदी लगाई. आरती ने देव के हाथों पर अपना और देव का नाम लिखा.

तस्वीरों में देव अपनी होने वाली पत्नी के हाथों पर मेहंदी लगाते हुए नजर आए, जबकि आरती ने भी देव के हाथों पर मेहंदी लगाई और दोनों के नाम लिखे। 

मेहंदी की तस्वीरों में देव अपनी होने वाली दुल्हनिया के हाथों पर मेहंदी लगाते नजर आए.

मेहंदी की इस सेरेमनी में दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत खुश और रोमांटिक नज़र आ रहे थे। 

तस्वीरों में कपल अपनी मेहंदी फ्लॉनेट करता नजर आया. आरती ने अपने हाथों पर फुल ब्राइडल मेहंदी रचाई थी.

आरती ने अपने हाथों पर फुल ब्राइडल मेहंदी लगवाई थी, और उन्होंने अपने पैरों की मेहंदी भी दिखाई।

देव की होने वाली दुल्हनिया ने अपने एक हाथ पर दूल्हे तो दूसरे हाथ पर दुल्हन की फोटो बनवाई थी. आरती ने अपने पैरों पर लगी मेहंदी भी दिखाई.

देव और आरती ने सेरेमनी में फैमिली पोज भी दिए. फोटोज शेयर करते हुए एक्टर ने पोस्ट में लिखा- 'थोड़ी सी मेहंदी, ढेर सारा प्यार और जिंदगी भर की यादें.'

इस मौके पर दोनों ने परिवार के साथ पोज़ दिए और साथ में अच्छे वक्त का आनंद लिया। देव ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'थोड़ी सी मेहंदी, ढेर सारा प्यार और जिंदगी भर की यादें।'


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News