बप्पी दा की 72वीं बर्थ एनिवर्सरी बेटे ने दी श्रद्धांजलि, फैमिली संग मिलकर काटा केक

Wednesday, Nov 27, 2024-08:43 PM (IST)

मुंबई. मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लहरी आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वो अपने हिट गानों की वजह से हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे। आज भी उन्हें खास मौकों पर याद किया जाता है। आज दिवंगत गायक की बर्थ एनिवर्सरी है और इस मौके पर उनके करीबी और फैंस फिर उन्हें याद करते नजर आ रहे हैं। वहीं बप्पी दा की फैमिली ने मिलकर उनकी 72 जयंती मनाई,  जिसकी तस्वीरें हाल ही में सामने आई है। 

PunjabKesari
 


सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दिवंगत बप्पी लहिरी के बेटे ने अपनी पत्नी और बेटे संग साथ मिलकर उनका बर्थडे मना रहे हैं। इस मौके पर दिवंगत गायक के बेटे और पत्नी ने घर पर उनकी बड़ी सी तस्वीर फूलों से सजाई और तरह-तरह के पकवान बनाए। इतना ही नहीं, इस मौके पर उन्होंने एक केक भी काटा। बप्पी की पत्नी और बेटे उनकी तस्वीर के साथ पोज देते नजर आए। इन तस्वीरों को देख जहां उनके फैंस इमोशनल हो रहे हैं तो वहीं कई उन्हें बर्थ एनिवर्सरी की बधाई भी देते नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

 27 नवंबर 1952 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में जन्में बप्पी लाहिरी का मूल नाम आलोकेश लाहिरी था।उनका रूझान बचपन से ही संगीत की ओर था। उनके पिता अपरेश लाहिरी बंगाली गायक थे , जबकि मां वनसरी लाहिरी संगीतकार और गायिका थी । माता.पिता ने संगीत के प्रति बढ़ते रूझान को देख लिया और इस राह पर चलने के लिये प्रेरित किया। बचपन से ही बप्पी लाहिरी यह सपना देखा करते थें कि संगीत के क्षेत्र में वह अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर सकें। महज तीन वर्ष की उम्र से ही बप्पी लाहिरी ने तबला बजाने की शिक्षा हासिल करनी शुरू कर दी। आगे चलकर बप्पी ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट सॉन्ग दिए। बॉलीवुड में डिस्को और पॉप म्यूजिक का दौर भी उन्होंंने ही शुरू किया था। वो न सिर्फ अपने डिस्को म्यूजिक के लिए बल्कि बहुत ज्यादा सोना पहनने और हमेशा गॉगल्स लगाने के लिए भी पहचाने जाते थे।  
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News