Bigg Boss 17: अपनी पहचान खोने पर छलका विक्की जैन का दर्द, कहा-'अंकिता लोखंडे का पति आ गया है, लोग ऐसे बुलाते हैं मुझे'

Monday, Nov 20, 2023-03:04 PM (IST)

मुंबई: सलमान खान के विवादित रियालिटी शो 'बिग बॉस 17' में फैंस को एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिल रहा है। शो में सभी कंटेस्टेंट छाए हुए हैं। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन भी लाइमलाइट लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। जहां विक्की अब तक शो में मास्टर माइंड की तरह खेलते दिख रहे हैं। वहीं अंकिता की गेम कुछ खास नहीं दिख रही है। शो में विक्की और अंकिता के बीच में काफी अनबन भी देखने को मिल रही है।

PunjabKesari

 

अंकिता को लग रहा है कि विक्की उसे समय नहीं दे रहे हैं। वहीं विक्की का भी अपना प्वॉइंट ऑफ व्यू है और उन्हें लगता है कि वो यहां गेम खेलने आए हैं और पूरा समय अंकिता के पीछे-पीछे नहीं घूम सकते। वहीं अब लेटेस्ट एपिसोड में विक्की जैन का दर्द छलका है कि लोग उन्हें 'अंकिता लोखंडे का पति' कहते हैं। एपिसोड में दिखाया गया कि अंकिता गार्डन में बैठी होती हैं और तभी विक्की वहां आते हैं।अंकिता विक्की से वहां से जाने के लिए कहती हैं। अंकिता बोलती हैं- 'अपने जोन में हैं और उन्हें सोचने के लिए समय चाहिए तो विक्की वहां बैठते हैं और कहते हैं कि तुम अपने जोन में रहो और जब मन हो बात कर लेना।'

PunjabKesari

कुछ देर बाद अंकिता कहती है कि विक्की उसकी तुलना सना से कर रहा है। ऐसे में विक्की अंकिता से पूछता है कि यह कहां से आ रहा है, क्योंकि वह पिछले कुछ घंटों से चुपचाप हैं। अंकिता आगे कहती हैं- 'तू वो ज्ञानी बाबा लगता है, बहुत बकवास है। मेरे को सना के साथ तुलना करता है, जो टीवी पर अच्छा लग रहा है। मैं भी टीवी पर हूं, मैं अपना गेम खेल रही हूं, आप अपने लिए अच्छा कर रहे हैं, लेकिन इतना भारी कॉम्पिटिशन हो गया है, मेरे को नहीं पता तेरी नजर में मैं कहां हूं, मैं खेलना चाहती हूं लेकिन मैं अपने आप से कॉम्पिटिशन कर रही हूं।'

PunjabKesari

इसके बाद विक्की कहते हैं- 'मैं कहीं भी जाता हूं दुनिया में अपने लोगों के पास भी, वो मुझे बोलते हैं कि अंकिता लोखंडे का पति आ गया है। मेरे ही लोग, बिजनेस वर्ल्ड के, अपने लोग जो बचपन से मेरा नाम जानते हैं, मेरे लोग वो भी इस नाम से बुलाते हैं। मैं तेरी इंडस्ट्री के लोगों की बात नहीं कर रहा हूं।तो मुझे कैसा फील होता है?' 

इसके बाद अंकिता कहती हैं ये तो अच्छी बात है तो विक्की कहते हैं-' मेरी पहचान खो गई है।अब मैं क्या करूं। चेंज तो नहीं कर सकता। स्वीकार कर लिया।' 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News