जन्माष्टमी से पहले जया किशोरी ने शेयर किए ‘दरस कन्हैया के’ गाने के दिव्य अनुभव
Wednesday, Aug 13, 2025-11:54 AM (IST)

मुंबई:जया किशोरी कई तरह की प्रतिभाओं वाली हैं। मोटिवेशनल स्पीकर से लेकर लेखिका और अब गायिका तक, उन्होंने कई भूमिकाएँ निभाईं और हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है। अपनी आध्यात्मिक यात्रा को एक कदम आगे बढ़ाते हुए, जया ने हाल ही में जन्माष्टमी से पहले ‘दरस कन्हैया के’ भजन रिलीज किया है, जो भगवान श्रीकृष्ण के प्रति उनके प्रेम और भक्ति को दिखाता है।
उनके लिए इस गीत को रिकॉर्ड करना एक दिव्य अनुभव रहा और यह भजन उन्होंने भगवान को जन्माष्टमी के अवसर पर अर्पित किया है। जया कहती हैं, “यह भजन भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का उत्सव है और इसमें ब्रज के हर व्यक्ति की उस भावना को दर्शाया गया है, जो कान्हा के सुंदर रूप को देखकर भावुक हो जाते हैं।जब भी उनकी नज़रें श्रीकृष्ण पर पड़ती हैं, उनकी आँखें भर आती हैं। इस भजन से जुड़ना और कान्हा के प्रति अपना प्रेम व्यक्त करना मेरे लिए सम्मान की बात है।”
‘दरस कन्हैया के’ का संगीत राज आशू ने तैयार किया है, इसके बोल सीमा झा ने लिखे हैं और इसे जया किशोरी ने अपनी मधुर आवाज़ में गाया है। इस भजन का निर्माण भूषण कुमार ने किया है और वीडियो का निर्देशन नितीश रैज़ादा ने किया है।