''जब महिलाओं का सिंदूर उजड़ गया, तो इस ऑपरेशन का नाम ''सिंदूर'' क्यों?.. जया बच्चन की बेबाक टिप्पणी

Wednesday, Jul 30, 2025-05:22 PM (IST)


मुंबई. एक्ट्रेस व सांसद जया बच्चन अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में राज्यसभा में मॉनसून सत्र 2025 के दौरान 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर तीखी बहस देखने को मिली। इस दौरान जया ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और ऑपरेशन सिंदूर पर गंभीर सवाल खड़े किए।

 

जया बच्चन ने कहा, 'जब महिलाओं का सिंदूर उजड़ गया, जब जवान शहीद हो गए, तब इस ऑपरेशन का नाम 'सिंदूर' क्यों रखा गया?' 

जया बच्चन ने पहलगाम आतंकी हमले का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जबकि सरकार ने पहले आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का वादा किया था। उन्होंने पूछा, 'आखिर आतंकवाद से निपटने के लिए अब तक क्या ठोस कदम उठाए गए हैं?'

 

उन्होंने आगे कहा कि, 'ऑपरेशन सिंदूर की पारदर्शिता पर भी सवाल हैं। सरकार को इसकी रणनीति, तैयारी और नतीजों की पूरी जानकारी संसद और जनता के सामने रखनी चाहिए।' उन्होंने पूछा कि क्या यह ऑपरेशन वाकई सफल रहा या सिर्फ नाम देने तक ही सीमित था?

जया का यह बयान न सिर्फ संसद में गूंजा ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया, जहां इसे लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News