एक्टर मृणाल मुखर्जी का निधन, कर चुके है गुलजार के साथ काम

Thursday, May 09, 2019-09:46 AM (IST)

मुंबई: बांग्ला की कई सीरियल और फिल्मों में काम कर चुके मृणाल मुखर्जी का बुधवार को निधन हो गया। मृणाल की उम्र 74 साल थी। मृणाल काफी वक्त से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। इसके अलावा उन्हें जॉन्डिस और गैस्ट्रिक की भी समस्याए थी। पिछले कुछ वक्त से मृणाल का कोलकाता के सिटी अस्पताल में इलाज चल रहा। इतने बीमार होने के बावजुद भी मृणाल काम कर रहे थे। 

 

PunjabKesari


बता दें कि उन्होंने गुलजार की फिल्म 'मौसम' में काम किया था। मृणाल ने आखिरी बार 'अमलोगी' में नब कुमार की भूमिका निभाई थी। यह धारावाहिक पिछले ही साल ऑफ एयर हुआ था। उनके निधन की खबर से टॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। कई निर्माता-निर्देशकों और अभिनेताओं ने मृणाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मृणाल एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ अच्छे सिंगर भी थे। हालांकि उन्होंने अदाकारी को अपना करियर बनाया। 
 

PunjabKesari

 


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News