सई और पाखी के रियल लाइफ झगड़े पर सामने आया 'भवानी काकू' का रिएक्शन, कहा 'हर किसी के साथ...'

Monday, Jun 05, 2023-02:29 PM (IST)

नई दिल्ली। टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' को दर्शक काफी पसंद करते हैं, लेकिन इन दिनों की शो की कहानी से ज्यादा लीड एक्ट्रेस सई और पाखी सुर्खियों में बनी हुईं हैं। दोनों का झगड़ा काफी लाइमलाइट में बना हुआ है। हाल ही में इंस्टाग्राम पर दोनों ने एकदूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है। वहीं अब इस पूरे मामले पर भवानी काकू यानी किशोरी शहाणे का रिएक्शन सामने आया है। 

सई और पाखी के झगड़े पर आया भवानी काकू का रिएक्शन
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किशोरी शहाणे ने कहा 'मेरे हिसाब से अगर आप साथ में नहीं मिलते हैं तो चीजों को वहीं रहने दीजिए, जहां वो हैं इसे बर्बाद करने की कोई जरूरत नहीं है। अगर मुझे साथ नहीं मिल रहा है, तो मैं उस इंसान के साथ क्यों जाऊं और लड़ूं? यह जरूरी नहीं है कि आप ये सिर्फ इसीलिए करें कि आप एक साथ शो में काम कर रहे हैं।'

दोनों ही बेहतरीन और प्रोफेशनल एक्ट्रेस हैं
भवानी काकू ने आगे कहा कि 'आयशा और ऐश्वर्या पिछले कुछ समय से एक साथ काम नहीं कर रही हैं लेकिन ये 2-3 महीने से ठीक नहीं चल रहा है। ये उनका पर्सनल रिलेशनशिप है। शो में जिस तरह से उन्होंने अपना सौ प्रतिशत साथ रखा है, वो अमेजिंग है। दोनों ही बेहतरीन और प्रोफेशनल एक्ट्रेसेस हैं। आपको ये देखना पड़ेगा कि आप यहां किस लिए है। आपका काम ही आपकी प्रायोरिटी है बाकी सब बाद में आता है। दोनों ही एक्ट्रेस काफी मैच्योर हैं और कड़ी मेहनत के बाद यहां पहुंची हैं। वे जानती है कि इस इंडस्ट्री में क्या है... हर किसी के साथ दोस्ती जरूरी नहीं है।' 

पाखी ने क्यों छोड़ा शो
गौरतलब है कि शो में पाखी के रोल को देखते हुए दर्शक सई को काफी सपोर्ट करते हैं, जिसकी वजह से कई फैंस ऐश्वर्या को उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी टारगेट करते रहते थे। इन सभी से ऐश्वर्या पर्सनली काफी डिमोटिवेट हुईं।  फिल्हाल ऐश्वर्या रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी' के सीजन 13 में हिस्सा ले रही हैं। वहीं शो के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो सई ने विराट को छोड़कर सत्या से शादी कर ली है।  


Content Editor

Varsha Yadav

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News