''लाफ्टर शेफ्स 2'' विनर: करण कुंद्रा और एल्विश यादव का बजा डंका, 51 स्टार्स जीतकर उठाई चमचमाती ट्रॉफी
Monday, Jul 28, 2025-10:49 AM (IST)

मुंबई: कुकिंग बैटल का कॉमेडी शो 'लॉफ्टर शेफ्स सीजन 2' आखिरकार खत्म हुआ। 27 जुलाई को इसका ग्रैंड फिनाले एपिसोड ऑन-एयर हुआ था। इस सीजन की ट्राॅफी करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने अपने नाम की। इस दौरान कंटेस्टेंट्स को कई तरह के टास्क दिए गए, जिससे वह इस चमचमाती ट्रॉफी को अपने नाम कर सकें। पंजाब-हरियाणा की इस जोड़ी ने हर चुनौती का सामना किया और सीजन का खिताब जीत लिया।
जीते 51 स्टार्स
'लाफ्टर शेफ्स 2' के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में शेफ हरपाल सिंह ने सभी कंटेस्टेंट्स को सीजन की आखिरी डिश बनाने के लिए कहा। उन्हें एक मिठाई बनानी थी जिसे हूबहू करण कुंद्रा और एल्विश यादव बना पाए और उन्होंने शेफ को इम्प्रेश किया। इसके बाद उन्हें 51 स्टार मिले और वह शो जीत गए।
अली गोनी-रीम शेख बने रनर-अप
'लाफ्टर शेफ्स 2' के रनर-अप अली गोनी और रीम शेख रहे, जिन्हें 38 स्टार्स मिले थे। अली पहले सीजन के विनर थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि जब उन्होंने शो जीता तो कोई ट्रॉफी नहीं मिली।
'लाफ्टर शेफ्स 2' जनवरी में शुरू हुआ था और जुलाई में इसका समापन हुआ। अब इसकी जगह 'पति पत्नी और पंगा' 2 अगस्त से टेलीकास्ट किया जाएगा।