मुनव्वर फारूकी ने बताया सलमान और कंगना में अंतर, शेयर किया दोनों स्टार्स संग काम करने का एक्सपीरियंस
Friday, Jul 18, 2025-03:55 PM (IST)

मुंबई. स्टैंड-अप कॉमेडी से पहचान बनाने वाले और रियलिटी शोज़ के बादशाह बन चुके मुनव्वर फारूकी अब एक नए रोल में नजर आने वाले हैं। एक्टिंग और रियलिटी टीवी में सफलता के बाद मुनव्वर अब टीवी शो होस्टिंग की दुनिया में कदम रख रहे हैं। उनका नया शो ‘पति पत्नी और पंगा’ जल्द ही ऑन-एयर होने वाला है। इसी बीच मुनव्वर फारूकी ने मीडिया से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपने शो, करियर और दो दिग्गज सितारों कंगना रनौत और सलमान खान के साथ अपने अनुभव शेयर किए।
"सलमान और कंगना से क्या सीखा?"
चर्चा के दौरान एक रिपोर्टर ने मुनव्वर से सवाल किया कि उन्होंने अपने दो सबसे चर्चित रियलिटी शो – कंगना रनौत के ‘लॉकअप’ और सलमान खान के ‘बिग बॉस 17’ – में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया। ऐसे में उन्होंने इन दोनों सितारों से क्या सीखा और कौन उन्हें ज्यादा प्रेरित करता है?
मुनव्वर ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा- “कहते हैं ना, जहां भी जाओ, वहां से अच्छी-अच्छी चीजें सीखो। जो तुम्हारे लिए सही न लगे, उसे छोड़ दो। मैंने कंगना मैम से punctuality सीखी – वो कभी भी सेट पर लेट नहीं आती थीं। इससे मुझे ये समझ आया कि प्रोफेशनलिज्म का एक स्तर होता है।"
इसके बाद मुनव्वर ने थोड़े हल्के-फुल्के अंदाज़ में सलमान खान के बारे में भी बात की और मुस्कुराते हुए कहा: "सलमान भाई से मैंने लेट आना सीखा है… इसलिए अब मैं भी कभी-कभी लेट हो जाता हूं। मगर सच कहूं तो, सलमान सर जितने काइंड और दिलदार इंसान मैंने नहीं देखे। उनसे मैंने इंसानियत और विनम्रता सीखी।”
अपने जवाब से मुनव्वर ने यह स्पष्ट कर दिया कि कंगना समय की पाबंद हैं, जबकि सलमान का अंदाज़ थोड़ा अलग है। हालांकि, दोनों के पास सिखाने के लिए अलग-अलग खूबियां हैं। कंगना जहां एक प्रोफेशनल और टाइम-बाउंड स्टार हैं, वहीं सलमान अपने दयालु स्वभाव और दरियादिली के लिए जाने जाते हैं।
काम की बात करें तो अब मुनव्वर फारूकी ‘पति पत्नी और पंगा’ नामक एक नए शो के होस्ट बनने जा रहे हैं, जिसमें वह विभिन्न जोड़ियों के रिश्तों, समस्याओं और मज़ेदार किस्सों को दर्शकों के सामने लाने वाले हैं।