भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा, जानें गृह मंत्रालय ने क्यों लिया ये फैसला़

Wednesday, Oct 08, 2025-03:12 PM (IST)

मुंबई. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में खबर सामने आई है कि गृह मंत्रालय ने उन्हें Y कैटेगरी सुरक्षा प्रदान करने का फैसला किया है। यह निर्णय इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की खतरे की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है, जिसमें पवन सिंह से जुड़े संभावित खतरों का जिक्र किया गया था।

क्यों दी गई एक्टर को सुरक्षा?

सूत्रों के अनुसार, हाल के दिनों में पवन सिंह को बढ़ते विवादों और सुरक्षा खतरों का सामना करना पड़ा है। खासकर हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया कि बाबा खान के गुंडों ने पवन सिंह को धमकी दी थी। वीडियो में कहा गया था कि “दम है तो बाबा खान के सामने आकर कुछ बोलकर दिखाओ।” इन धमकियों और बढ़ते खतरों के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने एक्टर की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया।

 

इसके अलावा, पवन सिंह ने हाल ही में BJP में शामिल होकर राजनीतिक सक्रियता दिखाई है। उन्होंने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की। माना जा रहा है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में पवन सिंह बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में भी सामने आ सकते हैं।


क्या होती है Y कैटेगरी की सुरक्षा?

Y कैटेगरी सुरक्षा में आमतौर पर एक से दो कमांडो या सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाते हैं। ये 24 घंटे की सुरक्षा, वाहन एस्कॉर्ट और निगरानी सुनिश्चित करते हैं। यह सुरक्षा उन लोगों को दी जाती है जिनकी जान पर खतरा हो या जिनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर चेतावनी मिलती है।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News