बिन ब्याही मां बनीं भोजपुरी सिंगर, ऋषिकेश में दिया प्यारे से बेटे को जन्म
Thursday, Sep 11, 2025-10:27 AM (IST)

मुंबई: रघुपति राघव राजा राम.. गीत में आपत्तिजनक बोल के कारण विवादों में घिरी भोजपुरी गायिका देवी मां बन गई हैं। सिंगर के घर प्यारे से बेटे की किलकारी गूंजी। यहां गौर करने वाली बात ये हैं कि देवी अनमैरिड हैं। उन्होंने अविवाहित रहकर बच्चे को जन्म दिया। उनकी डिलीवरी ऋषिकेश एम्स में की गई और इसके बाद सिंगर ने बच्चे के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की।
बताया जा रहा है कि देवी ने अपनी प्रेग्नेंसी के लिए IVF तकनीक का सहारा लिया और प्रेग्नेंसी के लिए जरूरी स्पर्म के लिए जर्मनी की स्पर्म बैंक से मदद ली। इस तरह उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी कंसीव की और अब एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है।
देवी के गाने से मचा था बवाल
बिहार की राजधानी पटना में वर्ष 2024 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर बापू सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें लोकगायिका देवी को भी आमंत्रित किया गया था। देवी ने जैसे ही ‘रघुपति राघव राज राम, ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ भजन गाया वैसे ही भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस गाने को रोक कर मंच से जय श्रीराम के नारे लगाए गए थे। तब देवी ने दावा किया था कि उन्हें धमकी मिल रही है जिसमें कहा जा रहा है कि उसे भी गांधीजी के पास भेज दिया जाएगा।
देवी के 'पिया गईले कलकतवा ए सजनी..' भोजपुरी गीत ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। यह एक विरह गीत था। इसके अलावा 'कुएं का ठंडा पानी..', 'परवल बेचे जाईब भागलपुर..', 'ओ गोरी चोरी-चोरी' 'परदेसिया- परदेसिया..', 'पिया बंसिया बजावे आधी रतिया..', 'दिल तुझे पुकारे आजा..' 'अंगुरी में डसले बिया नगिनिया..' ने भी जमकर धमाल मचाया।