ह्युंडई इंडिया कोचर वीक 2025 में भूमि पेडनेकर का शाही अवतार, बेज लहंगे में दिखीं ''रॉयल क्वीन''
Wednesday, Jul 30, 2025-11:27 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने एक बार फिर अपने फैशन सेंस और ग्रेस से सभी का दिल जीत लिया। हाल ही में दिल्ली में आयोजित ह्युंडई इंडिया कोचर वीक 2025 के दौरान भूमि शो स्टॉपर के रूप में रैंप पर उतरीं और अपने बेहद एलिगेंट अंदाज़ से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस इवेंट से एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
बेज लहंगे में बिखेरा हुस्न का जलवा
भूमि ने इस खास मौके पर बेज रंग का खूबसूरत लहंगा चुना, जो नाजुक कढ़ाई और रॉयल फिनिश के साथ एकदम परफेक्ट लग रहा था। इस लहंगे पर किए गए हल्के गोल्डन और ब्राउन फ्लोरल डिज़ाइन ने इसे और भी खास बना दिया।
लहंगे की वेस्टलाइन पर लगाया गया सीक्विन वर्क और शाइनी गोटा बॉर्डर पूरे आउटफिट को एक शाही चमक दे रहा था।
भूमि का ब्लाउज स्लीवलेस था, जिसकी डीप नेकलाइन पर बारीकी से की गई एंब्रॉयडरी ने लुक को ग्लैमरस टच दिया। इसके साथ उन्होंने एक फ्लोर-लेंथ केप स्टाइल जैकेट कैरी की, जिसमें ओपन फ्रंट और साइड स्लिट्स के साथ फ्लोरल डिज़ाइन था। जैकेट की सिल्वर और गोल्डन शेड्स की डिटेलिंग ने उनके पूरे लुक को और भी खास बना दिया।
भूमि ने अपने लुक को पूरा करने के लिए डायमंड चोकर सेट और मैचिंग ईयररिंग्स पहने। यह जूलरी उनके आउटफिट के साथ पूरी तरह से मेल खा रही थी और उन्हें एक रॉयल फील दे रही थी। साथ ही, उन्होंने स्लीक बन हेयरस्टाइल किया, जो उनके एलिगेंट लुक में चार चांद लगा रहा था।
मिनिमल मेकअप में भी दिखीं सबसे खास
भूमि ने अपने मेकअप को काफी सॉफ्ट और मिनिमल रखा। न्यूड टोन बेस, हल्का ब्लश और न्यूड लिप्स ने उनके चेहरे की खूबसूरती को उभार दिया।
रैंप पर चलीं तो हर नजर थम गई
रैंप पर जब भूमि पेडनेकर उतरीं, तो उनकी चाल और आत्मविश्वास ने पूरे माहौल को रॉयल बना दिया। उन्होंने सिर्फ एक शो स्टॉपर की तरह नहीं, बल्कि एक रॉयल क्वीन की तरह रैंप पर वॉक की और दर्शकों को अपने अंदाज का दीवाना बना दिया।