ह्युंडई इंडिया कोचर वीक 2025 में भूमि पेडनेकर का शाही अवतार, बेज लहंगे में दिखीं ''रॉयल क्वीन''

Wednesday, Jul 30, 2025-11:27 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने एक बार फिर अपने फैशन सेंस और ग्रेस से सभी का दिल जीत लिया। हाल ही में दिल्ली में आयोजित ह्युंडई इंडिया कोचर वीक 2025 के दौरान भूमि शो स्टॉपर के रूप में रैंप पर उतरीं और अपने बेहद एलिगेंट अंदाज़ से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस इवेंट से एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari


बेज लहंगे में बिखेरा हुस्न का जलवा
भूमि ने इस खास मौके पर बेज रंग का खूबसूरत लहंगा चुना, जो नाजुक कढ़ाई और रॉयल फिनिश के साथ एकदम परफेक्ट लग रहा था। इस लहंगे पर किए गए हल्के गोल्डन और ब्राउन फ्लोरल डिज़ाइन ने इसे और भी खास बना दिया।

PunjabKesari

लहंगे की वेस्टलाइन पर लगाया गया सीक्विन वर्क और शाइनी गोटा बॉर्डर पूरे आउटफिट को एक शाही चमक दे रहा था।

PunjabKesari

 

भूमि का ब्लाउज स्लीवलेस था, जिसकी डीप नेकलाइन पर बारीकी से की गई एंब्रॉयडरी ने लुक को ग्लैमरस टच दिया। इसके साथ उन्होंने एक फ्लोर-लेंथ केप स्टाइल जैकेट कैरी की, जिसमें ओपन फ्रंट और साइड स्लिट्स के साथ फ्लोरल डिज़ाइन था। जैकेट की सिल्वर और गोल्डन शेड्स की डिटेलिंग ने उनके पूरे लुक को और भी खास बना दिया।

PunjabKesari


भूमि ने अपने लुक को पूरा करने के लिए डायमंड चोकर सेट और मैचिंग ईयररिंग्स पहने। यह जूलरी उनके आउटफिट के साथ पूरी तरह से मेल खा रही थी और उन्हें एक रॉयल फील दे रही थी। साथ ही, उन्होंने स्लीक बन हेयरस्टाइल किया, जो उनके एलिगेंट लुक में चार चांद लगा रहा था।

PunjabKesari

 

मिनिमल मेकअप में भी दिखीं सबसे खास
भूमि ने अपने मेकअप को काफी सॉफ्ट और मिनिमल रखा। न्यूड टोन बेस, हल्का ब्लश और न्यूड लिप्स ने उनके चेहरे की खूबसूरती को उभार दिया।

रैंप पर चलीं तो हर नजर थम गई
रैंप पर जब भूमि पेडनेकर उतरीं, तो उनकी चाल और आत्मविश्वास ने पूरे माहौल को रॉयल बना दिया। उन्होंने सिर्फ एक शो स्टॉपर की तरह नहीं, बल्कि एक रॉयल क्वीन की तरह रैंप पर वॉक की और दर्शकों को अपने अंदाज का दीवाना बना दिया।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News