Election 2024: चुनावों से पहले AAP को झटका! एक्ट्रेस संभावना सेठ ने छोड़ा साथ, बोलीं-''पार्टी में जाकर हुआ गलती का एहसास''

Monday, Mar 11, 2024-12:57 PM (IST)

मुंबई: 'बिग बाॅस 2'  फेम और एक्ट्रेस संभावना सेठ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि राजनीति में एंट्री करने वाली संभावना सेठ ने चुनावों से ठीक पहले आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ दिया है।

PunjabKesari

 

जी हां, संभावना सेठ नेपार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

PunjabKesari

 

उन्होंने ट्वीट कर लिखा-'अपने देश के लिए सेवा करने के लिए एक साल पहले मैं बहुत उत्साह के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थी लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी भी समझदारी से कोई फैसला लें। आप फिर भी गलत हो सकते हैं क्योंकि आखिरकार हम इंसान हैं। अपनी गलती का अहसास करते हुए मैं आधिकारिक तौर पर आम आदमी पार्टी से बाहर निकलने की घोषणा कर रही हूं।'

 

PunjabKesari

बता दें कि संभावना ने जनवरी 2023 में आम आदमी पार्टी जॉइन की थी। उस समय उन्हें आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलवाई थी। पार्टी की सदस्यता लेते हुए संभावना ने कहा था-'मैं बहुत दिनों के बाद दिल्ली आई हूं और मीडिया के सामने हूं लोग कहते हैं कि मैं मुंहफट हूं। मैं डांसिंग से अलग पॉलिटिक्स पर बात करुंगी ये मेरी नेचर में जरुर था लेकिन मुझे नहीं पता था कि मैं ऐसा कर पाऊंगी या नहीं मेरे हाथ ठंडे पड़ गए हैं पॉलिटिक्स की भाषा बोलनी मुझे नहीं आती लेकिन मैं कुछ अच्छा करना चाहती हूं।'

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने पार्टी ज्वाइन की थी तो उन्होंने कहा था-'मैं लोगों को डिप्रेशन से बाहर लाने की कोशिश कर रही हूं। मैं 12 साल पहले आई थी और तब मैंने कुछ टूटी फूटी स्पीच दी थी मेरी मुलाकात संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल से हुई थी। आम आदमी पार्टी क्या कुछ काम कर रही है यह मुझे किसी को बताने की जरुरत नहीं है अभी मैंने देखा आंखों का इलाज फ्री में करवा रहे हैं। फ्री बोलना बहुत आसान होता है लेकिन करवाना बहुत मुश्किल होता है।'

 
बता दें कि संभावना सेठ 'बिग बॉस' के सीजन 2 में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने 400 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों और 25 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। अब भले ही संभावना फिल्मों में नजर नहीं आ रही हैं लेकिन वह यू-ट्यूब ब्लॉग्स के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News