युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर आई बड़ी खबर

Wednesday, Mar 19, 2025-03:59 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक के लिए याचिका दायर की थी, जिस पर अब 20 मार्च को अंतिम फैसला आ सकता है।

कोर्ट ने जल्द फैसले का दिया निर्देश

बॉम्बे हाईकोर्ट ने बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट को निर्देश दिया है कि गुरुवार (20 मार्च) तक इस मामले पर फैसला सुनाया जाए। दरअसल, चहल के वकील ने कोर्ट को बताया कि क्रिकेटर 21 मार्च के बाद IPL 2025 में व्यस्त हो जाएंगे और इस दौरान उनकी कोर्ट में उपस्थिति संभव नहीं होगी।

PunjabKesari

कूलिंग ऑफ पीरियड को किया गया माफ

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने 5 फरवरी को फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक की याचिका दायर की थी। हालांकि, कोर्ट ने 6 महीने की कूलिंग ऑफ पीरियड माफ करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद दोनों ने हाईकोर्ट में अपील की, जहां यह माना गया कि वे पिछले ढाई साल से अलग रह रहे हैं और गुजारा भत्ता सहित सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। इस आधार पर कूलिंग ऑफ पीरियड हटाने की मंजूरी दे दी गई।

चहल देंगे धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता

कोर्ट की जानकारी के मुताबिक, युजवेंद्र चहल को धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता के रूप में देने थे, जिसमें से अब तक 2.37 करोड़ रुपये दे चुके हैं।

PunjabKesari

IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे चहल

युजवेंद्र चहल इस बार IPL 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। टूर्नामेंट का आगाज 22 मार्च से होगा और पंजाब किंग्स अपना पहला मुकाबला 25 मार्च को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलेगी। इस सीजन में चहल पंजाब किंग्स के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं। प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली टीम ने चहल को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 18 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले चहल मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं।

अब देखना होगा कि 20 मार्च को कोर्ट का फैसला क्या आता है और क्या चहल IPL से पहले अपने तलाक से जुड़े मामले को पूरी तरह खत्म कर पाएंगे।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News