सतीश शाह का हुआ अंतिम संस्कार, हंसराज रघुवंशी को मिली जान से मारने की धमकी..पढ़ें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें

Sunday, Oct 26, 2025-06:04 PM (IST)

मुंबई. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर सतीश शाह अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 25 अक्टूबर 2025 को 74 साल की उम्र में निधन हो गया। आज दिवंगत एक्टर का मुंबई के विले पार्ले में अंतिम संस्कार किया गया, जहां फिल्म व टीवी इंडस्ट्री सितारे उन्हें अंतिम विदाई देते नजर आए। वहीं, हाल ही में सिंगर  हंसराज रघुवंशी को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। हंसराज   को जान से मारने की धमकी मिली है। इसके साथ ही उनसे 15 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी गई है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें...

 

 

बांद्रा स्थित आवास पहुंचा सतीश शाह का पार्थिव शरीर, दोपहर 12 बजे होगा दिग्गज एक्टर का अंतिम संस्कार

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर सतीश शाह अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 25 अक्टूबर 2025 को 74 साल की उम्र में निधन हो गया। इंडस्ट्री के दमदार कलाकार के निधन से उनके फैंस, करीबियों सेलेब्स को बड़ा झटका लगा है और वे सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी बीच हाल ही में सतीश शाह के अंतिम संस्कार को लेकर नई जानकारी सामने आई है।


'भूतनाथ' के को-स्टार सतीश शाह के निधन से स्तब्ध अमिताभ बच्चन, कहा- 'एक और साथी हमसे विदा हो गया...

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर सतीश शाह के निधन के बाद मनोरंजन जगत के मातम पसरा हुआ है। आज दिवंगत एक्टर को दोपहर 12 बजे अंतिम विदाई दी जाएगी। सतीश के निधन से टूटे उनके करीबी उन्हें सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सतीश कौशिक के निधन पर अपना दुख व्यक्त किया है और भावुक पोस्ट के जरिए अपने दोस्त को श्रद्धांजलि दी है।


सतीश शाह का अंतिम संस्कार: दिवंगत को अंतिम विदाई देने पहुंचे जैकी श्रॉफ, नम आंखों के साथ अलविदा कहने पहुंचे रूपाली गांगुली

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर सतीश शाह अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 25 अक्टूबर 2025 को 74 साल की उम्र में निधन हो गया। आज दिवंगत एक्टर का मुंबई के विले पार्ले में अंतिम संस्कार किया जा रहा है। घर से सतीश शाह अपनी जिंदगी की अंतिम यात्रा पर निकल गए हैं और फिल्म व टीवी इंडस्ट्री सितारे उन्हें अंतिम विदाई देते नजर आ रहे हैं। 

 

हंसराज रघुवंशी को मिली जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई सिंगर की सुरक्षा  
प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी दुनिया भर में अपनी सिंगिंग को लेकर फेमस है। खास त्योहारों और धार्मिक समारोहों पर हंसराज के गाने खूब बजते हैं और लोग उनके गानों पर खूब झूमते नजर आते हैं। वहीं, हाल ही में इस सिंगर को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। हाल ही में हंसराज रघुवंशी को जान से मारने की धमकी मिली है। इसके साथ ही उनसे 15 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी गई है।


 
मॉम-टू-बी सोनारिका भदौरिया ने बीच किनारे फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, सीरियल दे'वों के देव महादेव' की एक्ट्रेस का फोटोशूट देख भड़के लोग
 
टीवी सीरियल देवों के देव महादेव में मां पार्वती के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया इन दिनों प्रेग्नेंसी के दौर से गुजर रही हैं। वह जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगी। इसी बीच सोनारिका ने अपने लेटेस्ट मैटरनिटी फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके इंटरनेट पर आते ही हंगामा मच गया है। जहां कई फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं, वहीं की यूजर्स ऐसे फोटोशूट के लिए उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।


बॉयफ्रेंड से क्रिस्टल डिसूजा का हुआ ब्रेकअप, इंस्टा पर भी किया एक-दूसरे को अनफॉलो
क्रिस्टल डिसूजा यूं तो अक्सर अपने लुक्स और काम को लेकर चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस वक्त वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। खबर है कि एक्ट्रेस का उनके बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड मालिक गुलाम गॉस दीवानी से ब्रेकअप हो गया है। दोनों के बीच दुरिया करीब एक महीने पहले आ चुकी थी, लेकिन इसे लेकर एक्ट्रेस ने कभी जिक्र नहीं किया। क्रिस्टल अपनी पर्सनल लाइफ लोगों के साथ ज्यादा शेयर करना पसंद नहीं करतीं और इस ब्रेकअप पर भी उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया।


दो या पौने दो बजे थे, एक निवाला खाया और फिर बेहोश..मैनेजर ने बताया कैसे हुई सतीश शाह की मौत
 बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सतीश शाह का शनिवार सुबह, 25 अक्टूबर को निधन हो गया। बताया गया कि एक्टर काफी समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे और उन्होंंने मुंबई के अस्पताल में जिंदगी की आखिरी सांस ली। वहीं, आज 12 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां कई फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की हस्तियां उन्हें विदाई देने पहुंची। इसी बीच दिवंगत एक्टर के मैनेजर रमेश कडातला भी उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि शनिवार वाले दिन सतीश शाह के साथ क्या हुआ था।

'मैंने पिता, गुरु और सबसे अच्छे दोस्त को खो दिया..पंकज धीर के निधन के बाद बेटे का पहला पोस्ट, कही दिल तोड़ देने वाली बातें

जहां बीते दिन दिग्गज एक्टर सतीश शाह का निधन हो गया, वहीं इससे पहले मशहूर एक्टर पंकज धीर इस दुनिया से चल बसे थे, जिसके निधन की खबर ने सबको तोड़ दिया था। पंकज धीर 15 अक्टूबर को इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। वहीं, अब उनके निधन के 10 दिनों के बाद बेटे निकितिन धीर ने पहला पोस्ट शेयर कर अपने दिवंगत पिता को याद किया है। उनका ये भावुक कर देने वाला पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।

 

टीवी की जोधा परिधि शर्मा ने किया बॉलीवुड डेब्यू का धमाका, इमरान हाशमी के साथ करेंगी पहली स्क्रीन शेयर!

टीवी की दुनिया में ‘जोधा अकबर’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली परिधि शर्मा अब छोटे पर्दे को अलविदा कहकर बड़े पर्दे पर अपनी किस्मत आजमाने जा रही हैं। लंबे समय तक टीवी से ब्रेक लेने के बाद एक्ट्रेस की यह एंट्री उनके फैंस के लिए बेहद रोमांचक खबर है। एक्ट्रेस अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘हक’ में नजर आएंगी, जो 80 के दशक के मशहूर शाह बानो केस पर आधारित है। इस फिल्म में वे बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की बहन का किरदार निभाती दिखेंगी।  
           

भुवन बाम का बड़ा सपना हुआ पूरा! करण जौहर की फिल्म से करेंगे बॉलीवुड डेब्यू
मशहूर यूट्यूबर और अभिनेता भुवन बाम अब ओटीटी की दुनिया से निकलकर बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। लंबे समय से यह चर्चा थी कि भुवन धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म से बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगे, और अब खुद भुवन ने इस खबर पर मुहर लगा दी है।    


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News