Divyanka Tripathi के साथ हुआ था बड़ा स्कैम, 12 लाख रुपये लेकर फरार हुआ CA

Wednesday, Jan 22, 2025-02:09 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : दिव्यांका त्रिपाठी, जो टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' से पॉपुलर हुईं थी, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए एक बड़े स्कैम के बारे में बताया। दिव्यांका ने खुलासा किया कि उनका एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) 12 लाख रुपये लेकर गायब हो गया था।

PunjabKesari

दिव्यांका ने एक  इंटरव्यू में बताया, 'मेरे साथ एक स्कैम हुआ था। एक CA था जो हमारे सेट और कई दूसरे एक्टर्स के अकाउंट संभालता था। मेरे अकाउंट को दो साल तक उसने बहुत अच्छे तरीके से संभाला, क्योंकि मैं तो दिन-रात काम करती थी और मुझे समय ही नहीं मिलता था कि मैं किसी और CA से पूछताछ करूं। वो एक दूसरे शहर से आते थे और उन्होंने मुझसे FD (फिक्स्ड डिपॉजिट) खुलवाए थे। उन्होंने कहा था कि 'आप तो खर्चा ही नहीं करतीं, टैक्स का क्या होगा?' तो मैंने 4 चेक साइन किए थे। बैंक का नाम और मेरा नाम था, और उन्होंने कहा था कि बाकी की जानकारी वो भर लेंगे, मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं है। लेकिन फिर वो आदमी गायब हो गया और 12 लाख रुपये लेकर चला गया।'

PunjabKesari

इसके बाद दिव्यांका ने बताया, 'मैंने उसे कई बार फोन किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। फिर मैंने अपने एक दोस्त को उसके शहर भेजा और 4 चेक्स निकलवाए, लेकिन उसमें से 3 चेक बाउंस हो गए। इसका मतलब मुझे 9 लाख रुपये का नुकसान हुआ। मैंने चेक बाउंस होने पर केस भी किया, लेकिन कोर्ट में तारीख पर तारीख मिलती रही। मेरे पापा भोपाल से आते थे और उन्होंने वकील को भी बदला, लेकिन वो भी बिक गया था और उसने कहा कि 'आपकी सारी फाइल्स गायब हो गई हैं।' आखिरकार, मुझे हार माननी पड़ी और मैंने उम्मीद छोड़ दी।'

PunjabKesari

दिव्यांका ने अंत में कहा, 'जब शो बंद हुआ, तो मुझे समझ में आया कि पैसों की कितनी जरूरत थी। मुझे छोटे-छोटे एड्स करके काम चलाना पड़ा।'

PunjabKesari

इस तरह दिव्यांका ने अपनी मुश्किलों को साझा करते हुए यह बताया कि कैसे उन्होंने अपने जीवन में आए इस मुश्किल समय से जूझते हुए अपनी मेहनत जारी रखी।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News