मशहूर फिल्ममेकर का निधन, सिंगर शान ने पुणे में खरीदा आलीशान बंगला..पढ़ें मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें
Tuesday, Apr 15, 2025-06:09 PM (IST)

मुंबई. बी-टाउन से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि मशहूर फिल्ममेकर एसएस स्टेनली का निधन हो गया है। उन्होंने 57 की उम्र में अंतिम सांस ली। चेन्नई के प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था, जिसके बाद अब उन्होंने अंतिम सांस ली। वहीं, बॉलीवुड सिंगर शान में अपनी बीच राधिका मुखर्जी संग मिलकर पुणे के प्रभाचीवाड़ी में आलीशान बंगला खरीदा है, जिसकी कीमत सुन सबके होश उड़ जाएंगे। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें
टीवी एक्ट्रेस निशा रावल का हाल ही में बेटे संग एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में पपाराजी के लिए पोज देते समय उनका 7 साल का बेटा उनके सीने को छूता हुआ दिखाई दे रहा था। वहीं अब निशा ने 7 साल के बेटे काविश के वायरल वीडियो को लेकर ट्रोल करने वालों पर पलटवार किया है। एक्ट्रेस ने आलोचना की निंदा करते हुए कहा कि इस पल को निशाना बनाने वालों को खुद पर शर्म आनी चाहिए।
Happy 3: वेडिंग एनिवर्सरी पर पति रणबीर रंग रोमांटिक हुईं आलिया, सीने पर सिर रख दिए कोजी पोज
बॉलीवुड के क्यूट कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। कभी इनकी बेटी की तस्वीरें वायरल हो जाती हैं, तो कभी किसी फिल्म से नाम जुड़ जाता है। इसी बीच आलिया ने पति रणबीर के साथ प्यारी सी तस्वीर शेयर की। दरअसल, 14 अप्रैल को कपल ने तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर रणबीर के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की, जिसने सबका दिल जीत लिया।
टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया बी-टाउन इंडस्ट्री के प्यारे कपल्स में से एक हैं। दोनों की शादी को 9 साल होने वाले हैं हालांकि इस हंसी-खुशी से रहने वाले कपल की लाइफ भी डिवोर्स की अफवाहों से अछूती नहीं रही है। कुछ समय पहले यह अफवाह जोरों पर थी कि दिव्यांका ने विवेक से डिवोर्स लेने का फैसला किया है। पहले तो कपल ने इस पर चुप्पी बनाए रखी लेकिन जब खबर आग की तरह फैलने लगी तो विवेक दहिया ने तलाक की फालतू अफवाहों पर अपना जवाब दिया।
मां बनने के बाद जीवन का दूसरा इमोशनल पल..अंतरिक्ष से लौटकर कैटी पेरी ने चूमी धरती
पॉप स्टार कैटी पेरी सोमवार को री ब्लू ओरिजिन के एनएस 31 मिशन से वापस धरती पर लौट आई हैं। जेफ बेजोस के 'ब्लू ओरिजन' रॉकेट के साथ उन्होंने अपनी इस अंतरिक्ष यात्रा को 'इमोशनल' अनुभव बताया है। कैटी ने कहा कि मां बनने के बाद यह जीवन में उनका दूसरा सबसे बड़ा अनुभव रहा है।
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'केसरी 2' गुड फ्राइडे यान 18 अप्रैल के दिन थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है, जो कि जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। इसमें कोर्ट रूम ड्रामा से लेकर उस नरसंहार की सच्चाई दिखाने का प्रयास किया गया है। स्टार्स इस मूवी का जोरों-शोरों से प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच 'केसरी 2' की पूरी टीम अमृतसर स्थित जलियांवाला बाग पहुंची, जहां उन्होंने 1919 की ऐतिहासिक नरसंहार में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुंबई.
बी-टाउन से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि मशहूर फिल्ममेकर एसएस स्टेनली का निधन हो गया है। उन्होंने 57 की उम्र में अंतिम सांस ली। चेन्नई के प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था, जिसके बाद अब उन्होंने अंतिम सांस ली। वहीं, बॉलीवुड सिंगर शान में अपनी बीच राधिका मुखर्जी संग मिलकर पुणे के प्रभाचीवाड़ी में आलीशान बंगला खरीदा है, जिसकी कीमत सुन सबके होश उड़ जाएंगे। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें
साउथ एक्ट्रेस की लिप-लॉक फोटो हुई वायरल,एक्टर को मदहोश होकर चूमती दिखीं हसीना
साउथ एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन का नाम इस समय चर्चा में है। अपनी फिल्मों से फैंस के इंप्रेस करने वाली अनुपमा परमेश्वरन का नाम इस बार एक विवाद में आ गया है। एक्ट्रेस का नाम इन दिनों एक्टर ध्रुव विक्रम संग जोड़ा जा रहा है लेकिन इस बीच अब उनकी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसे देख हर किसी के होश उड़ गए हैं।फोटो में अनुपमा और विक्रम एक दूसरे को जबरदस्त किस करते दिख रहे हैं। ये फोटोज इंटरनेट पर आग लगा रही है।
विजय सेतुपति के को-स्टार और मशहूर फिल्ममेकर का निधन, 57 की उम्र में ली अंतिम सांस
बी-टाउन से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि मशहूर फिल्ममेकर एसएस स्टेनली का निधन हो गया है। उन्होंने 57 की उम्र में अंतिम सांस ली। चेन्नई के प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था, जिसके बाद अब उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से फैंस और इंडस्ट्री के फ्रेंड्स परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। एसएस स्टेनली के जाने से इंडस्ट्री में मातम छा गया है।
मुंबई वाले घर में आग लगने के 4 महीने बाद शान ने पुणे में खरीदा आलीशान बंगला, कीमत जान ठनक जाएगा माथा
बॉलीवुड सिंगर शान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने सिंगिंग के जरिए खूब नेम और फेम कमाया है। इसी बीच अब इस सिंगर ने हाल ही में अपनी बीच राधिका मुखर्जी संग मिलकर पुणे के प्रभाचीवाड़ी में आलीशान बंगला खरीदा है, जिसकी कीमत सुन सबके होश उड़ जाएंगे।
नहीं मिली व्हील चेयर, टूटे पैर के साथ फ्लाइट से उतरीं पत्नी तो एयर इंडिया पर भड़के वीर दास
कॉमेडियन और एक्टर वीर दास अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। वह कभी भी अपनी बात पब्लिक के बीच रखने से नहीं झिझकते।अब हाल ही में वीर दास ने अपनी पत्नी शिवानी माथुर की हालिया हवाई यात्रा को लेकर एयर इंडिया पर गुस्सा निकाला है, क्योंकि उन्हें इस सफर के दौरान कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इंडियाज गॉट लेटेंट में विवादित टिप्पणी मामले में साइबर पुलिस के सामने पेश हुए यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना
स्टैंडअप कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में विवादित टिप्पणी करने को लेकर अभी तक रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना की मुश्किलें खत्म नहीं हुई हैं। महाराष्ट्र साइबर पुलिस लगातार इस्तेमाल की गई अभद्र भाषा के प्रयोग मामले की जांच कर रही है। इसी बीच रणवीर और समय रैना मंगलवार को इस विवादित मामले में पुलिस के समक्ष पूछताछ के लिए पेश हुए।