Girl''s Thing: ''बिग बॉस 13'' फेम हिमांशी खुराना की बिगड़ी सेहत,हाॅस्पिटल बेड पर बैठ लिपस्टिक लगाती दिखीं हसीना
Tuesday, Jan 14, 2025-02:11 PM (IST)
मुंबई: रियालिटी शो 'बिग बॉस 13' फेम एक्ट्रेस हिमांशी खुराना हॉस्पिटल में एडमिट हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर की हैं जिसे देख फैंस चिंता में पड़ गए। हालांकि इस दौरान जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वह था उनका मेकअप करना।
सामने आई तस्वीरों में हिमांशी हाॅस्पिटल बैड पर बैठी दिख रही हैं। उनके हाथ में विगो लगा हुआ है लेकिन इसके बावजूद वह मेकअप कर रही हैं। उन्होंने हाथ में लिपस्टिक थाम रखी है। इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिख कर उन्होंने बताया कि वह अपने ब्रांड लॉन्च के कारण अस्पताल में भी शांत नहीं रह सकती।
वहीं यूजर्स ने तो तस्वीरें देखकर मजे लेने शुरू कर दिए। एक ने लिखा, 'चाहे कुछ भी हो जाए, लड़कियों की लिपस्टिक नहीं छूटती है। एक ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'मरते दम तक लड़कियां मेकअप करती रहेंग जान जाए पर मेकअप ना जाए।'
हिमांशी ने ये नहीं बताया है कि आखिर किस वजह से वो हॉस्पिटल में एडमिट हुई हैं। ये पहली बार नहीं है जब हिमांशी की हेल्थ खराब हुई है। उन्होंने एक बार PCOS से जूझने का खुलासा किया था, जिसका असर उनके करियर पर भी पड़ा था।