निकाह से पहले अब्दू रोजिक ने मंगेतर से तोड़ा रिश्ता, सगाई के 5 महीने बाद ही छोड़ा अमीरा का साथ

Wednesday, Sep 18, 2024-04:21 PM (IST)

मुंबई: 'बिग बॉस 16' फेम अब्दु रोजिक बीते कई समय से अपनी शादी को लेकर खबरों में छाए हुए थे। अब्दु रोजिक ने सगाई की तस्वीरें शेयर की थी और बताया था कि वह जल्द दूल्हा बनने वाले हैं। अब्दु 7 जुलाई को अमीरा से निकाह करने वाले थे मगर अब इनकी शादी टूट गई है।

PunjabKesari

 

अब्दू ने बताया है कि उन्होंने शादी न करने कै फैसला किया है। उनके लिए ये बहुत अहम रिश्ता था था लेकिन सांस्कृतिक मतभेदों के कारण इसे आगे बढ़ाने उनके लिए मुश्किल हो गया। उनके लिए इसे तोड़ना आसान नहीं था।

PunjabKesari

एक वेबपोर्टल को दिए इंटरव्यू में अब्दु रोजिक ने बताया- 'जैसे-जैसे हमारा रिश्ता डेवलप हो रहा था, उसमें सांस्कृतिक मतभेद हो रहे थे। इसलिए फैसला बदलना पड़ा। सभी जानते हैं कि मैं अपनी लाइफ में रोज कितनी मुश्किलें झेलता हूं। इसके लिए एक ऐसा साथी चाहिए होता है, जो मानसिक रूप से मजबूत हो और आगे के सफर में साथ दें।'

PunjabKesari

अब्दु ने आगे कहा-'मैं जैसा हूं उसके लिए आभारी हूं। मैं कभी इस बात पर दुखी नहीं हुआ कि मैं कैसा हूं। मैं जैसा भी हूं। खुश हूं और आभारी हूं। मैंने जिनके साथ रिश्ते बनाएं जिनसे दोस्ती की उन्हें हमेशा संजो कर रखा। बस अब मैं यही उम्मीद करूंगा कि मुझे फिर से प्यार मिले मैं आपकी शुभकामनाओं का आभारी हूं। बता दें कि अब्दु के निकाह के रद्द होने की इस खबर को सुनते ही उनके फैंस का दिल टूट गया है।'


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News