''बिग बॉस 16'' फेम अंकित गुप्ता का पूरा हुआ सपना, घर लाए 2.4 करोड़ की शानदार रेंज रोवर
Monday, Apr 28, 2025-01:36 PM (IST)

मुंबई. 'उडारियां' और 'बिग बॉस 16' फेम एक्टर अंकित गुप्ता कुछ दिनों पहले अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में थे, लेकिन इस बार वह नई वजह को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में एक्टर ने अपनी ड्रीम कार खरीदी है। अपनी नई कार के साथ अंकित ने सोशल मीडिया पर तस्वीर भी शेयर की है, जिसे उनके दोस्त और फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और उन्हें जमकर बधाई भी दे रहे हैं।
अपनी नई कार की तस्वीर अंकित गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वह अपने सपनों की कार के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में वह नई कार को पूजा के बाद चूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान एक्टर ने सफेद शर्ट और डेनिम जींस में नजर आ रहे हैं।
इस पोस्ट के कैप्शन में अंकित ने लिखा, 'घर में स्वागत है। मैं तहे दिल से उन सभी को शुक्रिया कहता हूं, जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाने में मदद की। मेरे फैंस, दोस्त और परिवार के लोग।'
इसके अलावा इंस्टा स्टोरी पर शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अंकित अपनी नई कार को पाकर बेहद खुश हैं। वह इसके साथ पोज देते और ड्राइव करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उनके दोस्त अभिषेक कुमार, करण वी ग्रोवर कार के साथ पोज दे रहे हैं।
कार की कीमत
बता दें, अंकित गुप्ता ने एक नई रेंज रोवर कार खरीदी है, जिसकी कीमत करीब 2.4 करोड़ है। इनके पहले समर्थ जुरेल ने भी रेंज रोवर खरीदी थी और फैंस को सरप्राइज दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकित और प्रियंका का ब्रेकअप हो गया है। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। हालांकि खुलकर इस बारे में बात नहीं की है। मगर कयास लगाया जा रहा है कि ये अलग हो चुके हैं।