''बिग बॉस 16'' फेम अंकित गुप्ता का पूरा हुआ सपना, घर लाए 2.4 करोड़ की शानदार रेंज रोवर

Monday, Apr 28, 2025-01:36 PM (IST)

मुंबई. 'उडारियां' और 'बिग बॉस 16' फेम एक्टर अंकित गुप्ता कुछ दिनों पहले अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में थे, लेकिन इस बार वह नई वजह को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में एक्टर ने अपनी ड्रीम कार खरीदी है। अपनी नई कार के साथ अंकित ने सोशल मीडिया पर तस्वीर भी शेयर की है, जिसे उनके दोस्त और फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और उन्हें जमकर बधाई भी दे रहे हैं।

PunjabKesari

अपनी नई कार की तस्वीर अंकित गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वह अपने सपनों की कार के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में वह नई कार को पूजा के बाद चूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान एक्टर ने सफेद शर्ट और डेनिम जींस में नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Ankit Gupta (@6_ankitgupta)

इस पोस्ट के कैप्शन में अंकित ने लिखा, 'घर में स्वागत है। मैं तहे दिल से उन सभी को शुक्रिया कहता हूं, जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाने में मदद की। मेरे फैंस, दोस्त और परिवार के लोग।'

PunjabKesari
इसके अलावा इंस्टा स्टोरी पर शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अंकित अपनी नई कार को पाकर बेहद खुश हैं। वह इसके साथ पोज देते और ड्राइव करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उनके दोस्त अभिषेक कुमार, करण वी ग्रोवर कार के साथ पोज दे रहे हैं। 

PunjabKesari

 

कार की कीमत
बता दें, अंकित गुप्ता ने एक नई रेंज रोवर कार खरीदी है, जिसकी कीमत  करीब 2.4 करोड़ है। इनके पहले समर्थ जुरेल ने भी रेंज रोवर खरीदी थी और फैंस को सरप्राइज दिया था।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकित और प्रियंका का ब्रेकअप हो गया है। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। हालांकि खुलकर इस बारे में बात नहीं की है। मगर कयास लगाया जा रहा है कि ये अलग हो चुके हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News