Bollywood Top 10: ''ये रिश्ता क्या कहलाता है'' फेम अनुज सचदेवा पर हमला, धोखाधड़ी केस में श्रेयास तलपड़े और आलोक नाथ को बड़ी राहत

Monday, Dec 15, 2025-06:06 PM (IST)

मुंबई. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्टर अनुज सचदेवा के फैंस को लिए एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है। एक्टर पर हाल ही में एक शख्स ने हमला कर दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक्टर श्रेयास तलपड़े और आलोक नाथ को बड़ी राहत देते हुए कोऑपरेटिव सोसाइटी से जुड़े कथित धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात के मामले में जांच पूरी होने तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें...

 

'द फैमिली मैन' फेम मान सिंह गिरफ्तार, तस्करी मामले में था एक साल से फरार 


फिल्म इंडस्ट्री पिछले कुछ वर्षों से ड्रग्स और नशीले पदार्थों से जुड़े मामलों को लेकर लगातार सुर्खियों में रही है। कई मौकों पर कलाकारों और फिल्म जगत से जुड़े लोगों से इन मामलों में पूछताछ हो चुकी है, जिनमें कुछ चर्चित नाम भी शामिल रहे हैं। अब इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है। लोकप्रिय वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ और ‘फर्जी’ समेत कई फिल्मों और वेब प्रोजेक्ट्स में सपोर्टिंग रोल निभा चुके एक्टर मान सिंह को नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।


बिना हेलमेट पहने सोहेल खान ने चलाई बाइक, आलोचना के डर से पहले ही पेश की सफाई, कहा- मुझे क्लॉस्ट्रोफोबिया है


सलमान खान के भाई और एक्टर सोहेल खान इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। वीडियो में सोहेल मुंबई की सड़कों पर बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, वीडियो बना रहे शख्स पर वह गुस्सा करते हुए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते भी दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।

 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम अनुज सचदेवा पर लाठी से हमला, सिर से निकला खून
 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्टर अनुज सचदेवा के फैंस को लिए एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है। एक्टर पर हाल ही में एक शख्स ने हमला कर दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। अऩुज द्वारा शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स उन्हें डंडे से मारता दिख रहा है और गालियां दे रहा है। इस वीडियो को शेयर कर एक्टर ने पूरी घटना बताई है।
 

 

घर में मृत पाए गए डायरेक्टर रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल, दोनों के शरीर पर मिले चाकू के घावों के निशान!  

हॉलीवुड इंडस्ट्री से हाल ही में एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आई है।  दिग्गज फिल्म निर्देशक, निर्माता व एक्टर रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल सिंगर रेनर रविवार को अपने ही घर में मृत पाए गए हैं। इस घटना के सामने आते ही लॉस एंजिल्स के ब्रेंटवुड इलाके में हड़कंप मच गया है।


'बिग बॉस 19' खत्म होने के बाद घर पहुंची तान्या मित्तल, परिवार से मिल रो पड़ीं, रईसी देख हैरान रह गए फैंस

सलमान खान के रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 19' तान्या मित्तल काफी चर्चा में रहीं। शो में वह कई बार अपने घर की रईसी का बखान करती दिखीं, जिसे लेकर उनका खूब मजाक भी बना। तान्या ने भले ही शो की ट्रॉफी नहीं जीती, लेकिन इसके बावजूद भी वह इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं। हाल ही में तान्या जब बिग बॉस 19 खत्म होने के बाद अपने घर पहुंची तो उनके घर गाड़ियों की लंबी लाइन देख लोग हैरान रह गए। वहीं, इस दौरान वह रोती भी नजर आईं। मौके का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

आखिरी सांस तक तुम्हें प्यार करता रहूंगा..दिवंगत पत्नी शेफाली के बर्थडे पर पराग त्यागी का इजहार-ए-इश्क
'कांटा लगा गर्ल' से रातों रात मशहूर होने वाली एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रही। 27 जून की रात हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था, जिसकी खबर ने न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरी फिल्म व टीवी इंडस्ट्री और फैंस को झकझोर कर रख दिया था। शेफाली के जाने से उनके पति पराग त्यागी बुरी तरह टूट गए और अक्सर पत्नी की याद में सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर करते नजर आते हैं। वहीं, आज पराग को शेफाली की बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी बेहद कमी खल रही है और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी जिंदगी की सबसे कीमती यादों को लोगों के साथ शेयर किया।


धोखाधड़ी मामले में श्रेयास तलपड़े और आलोक नाथ को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी पर लगाई रोक
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक्टर श्रेयास तलपड़े और आलोक नाथ को बड़ी राहत देते हुए कोऑपरेटिव सोसाइटी से जुड़े कथित धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात के मामले में जांच पूरी होने तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। जस्टिस बी.वी. नागरत्ना और जस्टिस आर. महादेवन की पीठ ने श्रेयस तलपड़े की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें पहले से मिली गिरफ्तारी से संरक्षण को जारी रखने का आदेश दिया। साथ ही कोर्ट उन याचिकाओं पर भी विचार कर रहा है, जिनमें दोनों एक्टर्स ने अलग-अलग राज्यों में दर्ज एफआईआर को एक साथ जोड़ने की मांग की है।


दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी की दरियादिली, राजस्थान की बेटी की शादी में भेजे लाखों के उपहार

एक्ट्रेस हेमा मालिनी बीते कई दिनों से सुर्खियों में हैं। वह लगातार अपने दिवंगत पति व दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की याद में भावुक पोस्ट कर रही हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इन सब के बीच हाल ही में हेमा एक अलग वजह को लेकर खबरों में आ गई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने राजस्थान की एक बेटी की आर्थिक मदद की, जिसके लिए उनकी खूब सराहना हो रही है।  

 

‘बिग बॉस 19’ की जर्नी खत्म कर गांव लौटे मृदुल तिवारी, बच्चों को बांटा पिज्जा और कॉपियां

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का सफर अब खत्म हो चुका है और इस सीजन को अपना विनर भी मिल गया है। गौरव खन्ना ने ट्रॉफी अपने नाम की, वहीं शो के खत्म होते ही सभी कंटेस्टेंट्स धीरे-धीरे अपनी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी में लौट चुके हैं। इसी बीच शो के बाद मृदुल तिवारी पहली बार अपने गांव पहुंचे, जहां उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसने लोगों का दिल जीत लिया।

 

Pics: पति निक जोनस संग रोमांटिक होती दिखीं प्रियंका चोपड़ा 

ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनस ने साल 2018 में राजस्थान के जोधपुर में शाही अंदाज में शादी रचाई थी। फिर साल 2022 में दोनों ने सरोगेसी के जरिए अपनी बेटी मालती मैरी का स्वागत किया। ऐसे में एक्ट्रेस अक्सर अपने पति और बेटी संग बिताए खास लम्हों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिन पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं। वहीं, हाल ही में फिर से प्रियंका ने अपनी पर्सनल लाइफ की कुछ खूबसूरत झलकियां शेयर कर फैंस का दिल जीत लिया है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News