Bigg Boss 18 में जाते ही Digvijay Rathee के रिश्ते पर आई आंच, गर्लफ्रेंड उन्नति ने एक्टर संग तोड़ा नाता

Friday, Nov 15, 2024-02:56 PM (IST)

 मुंबई: सलमान खान के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 एंटरेटेनमेंट की भरपूर डोज दे रहा है। घर में मौजूद तमाम कंटेस्टेंट्स में खूब बहस और लड़ाईयां भी देखी जा रही हैं। हाल हीं बिग बॉस 18 में दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट पहुंचे हैं. दोनों ही शो में अपनी जगह बनाने में जुटे हुए हैं। इन सबके बीच दिग्गविजय सिंह राठी से जुड़ी खबर आ रही है। दरअसल, दिग्विजय के बिग बॉस 18 में जाते ही उनकी गर्लफ्रेंड ने उनसे ब्रेकअप अनाउंस कर दिया है। 

PunjabKesari

 

 दिग्विजय सिंह राठी की गर्लफ्रेंड  उन्नति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक लंबा नोट लिखकर बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट ब्रेकअप अनाउंस किया और क्लियर किया है कि उनका अब राठी के साथ कोई संबंध नहीं है। भले ही उन्नति ने अपने ब्रेकअप का कारण नहीं बताया, लेकिन उन्होंने ये हिंट दे दिया कि उनका आत्म-सम्मान हर चीज से ऊपर है। उन्नति ने अपनी पोस्ट में लिखा -'हे क्यूटीज आप सभी से रिक्वेस्ट है कि किसी भी 'दिग्नाती'  रील या एडिट में मुझे मेंशन ना करें। इसके साथ ही, 'दिग्नाती' को सपोर्ट करने में अपना टाइम बर्बाद न करें।'

PunjabKesari

 

उन्नति ने आगे लिखा- 'इंडीविजुअली हम दोनों को सपोर्ट करें जैसा कि आप देख सकते हैं मुझे दिग्विजय की पीआर टीम द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है इसलिए प्लीज मुझे दिग्विजय से रिलेटिड किसी भी चीज़ के लिए स्पैम न करें।'

 जब दिग्विजय ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में बिग बॉस 18 के घर में एंट्री की थी तो उन्नति ने कशिश कपूर के साथ उनकी लड़ाई पर भी रिएक्शन दिया था और लिखा था-'मैं आदमियों को नहीं समझती।मैंने शो देखना बंद कर दिया क्योंकि मैं किसी भी हालत में अपने मानसिक स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहती। मैं शो को एंजॉय कर रही थीलेकिन अब ठीक हैष दिग्विजय अकेला है और जो चाहे कर सकता है।'


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News