Bigg Boss 19: बच्चे पैदा करना हलवा बनाना नहीं..गौरव की पत्नी आकांक्षा अभी नहीं बनना चाहती मां, बोलीं- जरूरत महसूस नहीं होती
Thursday, Nov 20, 2025-05:31 PM (IST)
मुंबई. टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है, जहां घरवालों से मिलकर कंटेस्टेंट्स काफी भावुक होते नजर आ रहे हैं। वहीं, हाल ही के एपिसोड में गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला उनसे मिलने पहुंची थीं, जहां दोनों काफी रोमांटिक होते नजर आए थे। वहीं, इस दौरान गौरव की पत्नी ने मां बनने की खबरों पर चुप्पी भी तोड़ी और कहा कि वह कोई बच्चा प्लान नहीं कर रही हैं और शायद वह कभी मां बनने के लिए तैयार नहीं होंगी।
दरअसल, ‘बिग बॉस 19’ के घर में हाल ही में फेमस ज्योतिषी जया मदान घर में आई थीं और इस दौरान गौरव ने उनसे पूछा था कि क्या उनकी लाइफ में बच्चों का योग है? इस पर जया मदान ने जवाब दिया था कि उनकी पत्नी बच्चा प्लान कर रही हैं।

वहीं, अब जब फैमिली वीक में गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला घर आईं तो मालती चाहर और प्रणित ने उन्हें जया की बात बताई। इस पर उन्होंने बिना कुछ सोचे साफ कहा- वो बिल्कुल भी प्लान नहीं कर रही हैं। अभी उस तरह उनका झुकाव नहीं है।
उन्होंने कहा कि भविष्य में भी बहुत मुश्किल ही लग रहा है। इसके बारे में उन्हें भी नहीं पता कि यह किस वजह से है और उनके अंदर से क्यों नहीं आ रहा है।
आकांक्षा ने कहा कि उन्हें जरूरत महसूस नहीं होती है कि उनका एक बच्चा होना चाहिए।
आकांक्षा चमोला ने आगे कहा कि उनको नहीं लगता है कि वो अभी बच्चों की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं। उनका मानना है कि बच्चे पैदा करना हलवा बनाना नहीं है। वो इस जॉब या ड्यूटी के लिए तैयार नहीं हैं। ना ही इस उम्र में ना किसी उम्र में। उन्हें अपना करियर बनाना है। अभी उनकी बहुत सी इच्छाएं हैं। वह कहते हैं कि इसके लिए लोग उन्हें मतलबी कहें या फिर कुछ भी।
