Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने तान्या मित्तल को दिया ‘प्रिंसेस ट्रीटमेंट’, अपने हाथों से खिलाया खाना
Wednesday, Sep 24, 2025-11:34 AM (IST)

मुंबई. बिग बॉस 19 का हालिया एपिसोड भी बाकी एपिसोड्स की तरह ड्रामा, इमोशन और एंटरटेनमेंट से भरा हुआ रहा। कभी लड़ाई-झगड़ा तो कभी दोस्ताना पल, सबकुछ दर्शकों को देखने को मिला। शो के 30वें दिन नॉमिनेशन टास्क के दौरान अमाल मलिक और शहबाज ने मज़ेदार कमेंट्री कर माहौल बना दिया। वहीं नेहल चुड़ासामा के सीक्रेट वोट ने इस बार टीम शहबाज को इम्युनिटी दिला दी। अगले ही दिन यानी 31वें दिन की शुरुआत हुई तान्या मित्तल की एक दिलचस्प और निजी कहानी से, जिसमें उन्होंने अपनी कॉफी से जुड़ा अनोखा किस्सा शेयर किया।
तान्या मित्तल का अनोखा कॉफी किस्सा
31वें दिन तान्या मित्तल ने गार्डन एरिया में नीलम गिरि से बातचीत करते हुए अपने कॉफी प्रेम का किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा-"मैं कॉफी पीने ग्वालियर से आगरा जाती हूं। वहां कॉफी खरीदकर उसे आइस बॉक्स में रखती हूं और वापस ग्वालियर आकर अपने गार्डन में बैठकर ही पीती हूं। यही मेरा बेसिक है।"
Mirror-mirror on the wall, sabse royal Tanya hai after all. 🪞👑
— ColorsTV (@ColorsTV) September 23, 2025
Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje #Colors par.
{BB, Bigg Boss, BB19, Bigg Boss 19} @iamgauravkhanna @darbar_awez @Humarabajaj6 @nehalchudasama9 @Baseer_Bob @itanyamittal… pic.twitter.com/p55uD9FLBj
तान्या ने आगे बताया कि वह सिर्फ लंदन से आने वाले बिस्किट खाती हैं और अगर वो न मिलें तो रोने लगती हैं। इतना ही नहीं, दिल्ली के एक होटल की दाल उन्हें बेहद पसंद है। इसके लिए वह अपने स्टाफ को छुट्टी देकर खुद दिल्ली जाती हैं, वहां दाल खाकर उसी रात ग्वालियर लौट आती हैं।
अमाल का प्रिंसेस ट्रीटमेंट
किस्सों के बाद तान्या ग्लव्स पहनकर बैठीं तो गौरव ने उनका मज़ाक उड़ाया। इसके बाद अमाल मलिक ने उन्हें ‘प्रिंसेस ट्रीटमेंट’ देते हुए अपने हाथों से खाना खिलाया। जीशान ने पानी पिलाया और शहबाज ने भी उनकी मदद की। इस दौरान घर का माहौल हल्का-फुल्का और मज़ेदार रहा।