Bigg Boss 19: अमाल मलिक की फटकार से टूटीं नेहल चुडासमा, फूट-फूटकर लगीं रोने, कहा- ''भाड़ में जाओ तुम लोग''
Friday, Sep 26, 2025-06:07 PM (IST)

मुंबई. रियलिटी शो बिग बॉस 19 में आए दिन नया ड्रामा देखने को मिलता है। ताजा एपिसोड के प्रोमो में संगीतकार अमाल मलिक और मॉडल नेहल चुडासमा के बीच तीखी बहस होती दिखाई गई है, जो आखिरकार नेहल के आंसुओं में बदल जाती है।
अमाल और नेहल में भिड़ंत
प्रोमो की शुरुआत होती है अमाल मलिक के तीखे कमेंट से। वे नेहल से कहते हैं – “अगर आवेज के प्रति सहानुभूति हमें छोड़कर आप ज्यादा दिखाती हो, तो फिर आपके लिए वही सबसे अहम है।” इस पर नेहल जवाब देती हैं – “अगर आपको दिक्कत है तो आप मत देखिए।”
इसके तुरंत बाद अमाल अपनी कुर्सी से उठते हैं और गुस्से में नेहल की ओर बढ़ते हैं। तभी पीछे से आवाज आती है – “अमाल नहीं, अमाल नहीं।” इस पूरे घटनाक्रम से माहौल बेहद गरमा जाता है।
टूट गईं नेहल, बह निकले आंसू
अमाल की कड़ी फटकार के बाद नेहल भावनाओं पर काबू नहीं रख पातीं और फूट-फूटकर रो पड़ती हैं। रोते हुए नेहल कहती हैं – “मैंने अमाल के लिए 50 बार सहानुभूति दिखाई, लेकिन एक बार भी उन्होंने मेरी भावनाओं को नहीं समझा। भाड़ में जाओ तुम लोग। मैंने रूम में बैठकर सब सुना है।” उनकी आंखों से लगातार आंसू बहते हैं और वे पूरी तरह टूटती नजर आती हैं।
इस हफ्ते का वीकएंड वार होने वाला है खास
इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए जिन कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया है, उनमें मृदुल तिवारी, आवेज दरबार, अशनूर कौर, नीलम गिरी, गौरव खन्ना और प्रणित मोरे शामिल हैं। शनिवार और रविवार का वीकएंड वार बेहद धमाकेदार होने वाला है, जहां सलमान खान न सिर्फ घरवालों की क्लास लगाएंगे बल्कि उनके कारनामों की पूरी रिपोर्ट भी सामने आएगी।