Bigg Boss 19: नेहल ने अमाल मलिक पर लगाया घटिया आरोप, भाई के सपोर्ट में उतरे अरमान ने कही ये बात

Saturday, Sep 13, 2025-12:33 PM (IST)

 


मुंबई: टीवी के कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' को शुरू हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं। हाल ही में शो में कैप्टेंसी टास्क हुआ। इस दौरान नेहल ने सिंगर और कंपोजर अमाल मलिक पर कई आरोप लगाए जिससे वो परेशान हो गए।

शो में भाई को यूं परेशान देख अरमान मलिक भी काफी इमोशनल हो गए।  अरमान मलिक ने कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया है। उन्होंने भले ही सीधे तौर पर नेहल का नाम नहीं लिया लेकिन इशारों-इशारों में अपनी बात कह दी है।

PunjabKesari

अरमान मलिक ने अपने X हैंडल पर ट्वीट कर लिखा- 'मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि अमाल शो में अपनी पहचान बना रहा है। उसे कभी-कभी उदास देखना मुश्किल होता है लेकिन आप सभी का प्यार और अंदर के कुछ लोगों का भी उसे मजबूत बनाए रखेगा।'

PunjabKesari

बता दें कि पूरा मामला नए कैप्टेंसी टास्क के दौरान शुरू हुआ जिसमें टीम ए और टीम बी को अपने-अपने बोर्ड पर नाम लिखना था। इस दौरान एक टीम का मेंबर राइटर बनकर बोर्ड पर नाम लिखता तो दूसरी टीम का मेंबर डस्टर बनकर उन नामों को मिटाने की कोशिश करता। ऐसे में जब नेहल बोर्ड पर लिख रही थीं तो अमाल डस्टर बन उसे बोर्ड से मिटा रहे थे। इसी टास्क के दौरान नेहल ने अमाल पर उन्हें गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया। नेहल के इस आरोप से अमाल काफी परेशान हो गए और टास्क के बाद भी वो उनसे माफी मांगते रहे हालांकि नेहल अपनी जिद्द पर अड़ी रहीं। अमाल ने सभी घरवालों से कहा कि उन्होंने नेहल को गलत तरीके से टच नहीं किया है। वहीं दूसरी ओर घरवाले अमाल मलिक के सपोर्ट में उतरे।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News